उत्‍तराखंड में आइटीआइ में रुचि दिखाने वालों की संख्या दूसरे साल भी घटी, आवेदन तिथि 22 तक बढ़ाई गई

राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत इस बार प्रदेश की 89 आइटीआइ में 30 ट्रेडों के लिए 8348 पदों पर प्रवेश होने हैं। व्यावसायिक परीक्षा परिषद ने सत्र 2021-22 के लिए चार से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:43 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:43 AM (IST)
उत्‍तराखंड में आइटीआइ में रुचि दिखाने वालों की संख्या दूसरे साल भी घटी, आवेदन तिथि 22 तक बढ़ाई गई
उत्‍तराखंड में आइटीआइ में रुचि दिखाने वालों की संख्या दूसरे साल भी घटी, आवेदन तिथि 22 तक बढ़ाई गई

गणेश पांडे, हल्द्वानी : तकनीकी दक्षता को रोजगार के बुनियादी तत्व के रूप में देखा जाता है। कहा भी जाता है कि हाथ का हुनर रखने वाले के लिए रोजगार का कोई संकट नहीं रहता, मगर कोरोना महामारी ने इस सिद्धांत को बदल दिया है। स्थिति ऐसी है कि राजकीय औद्योगिक संस्थानों (आइटीआइ) में प्रवेश के लिए आवेदन करने वालों की संख्या दूसरे साल भी घटी है।

राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के तहत इस बार प्रदेश की 89 आइटीआइ में 30 ट्रेडों के लिए 8348 पदों पर प्रवेश होने हैं। व्यावसायिक परीक्षा परिषद ने सत्र 2021-22 के लिए चार से 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। निर्धारित तिथि में 9500 युवाओं ने ही आवेदन किया है। यह स्थिति तब है, जब लगातार दूसरे साल आवेदन शुल्क में कमी की गई है। पिछले सत्र 2020-21 में 8044 सीटों के लिए 11479 युवाओं ने आवेदन किया था। हालांकि चार चरणों की काउंसलिंग के बाद भी करीब पांच हजार ही सीटें भर पाईं। इससे पहले 2019-20 में करीब 17 हजार युवाओं ने आइटीआइ में एडमिशन के लिए आवेदन किया था।

दो साल में 50 फीसद घटाई फीस

व्यावसायिक परीक्षा परिषद इस बार सामान्य व ओबीसी छात्रों से 350 रुपये, एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अभ्यर्थी से 250 रुपये शुल्क ले रहा है। 2020-21 में सामान्य व ओबीसी से 450 रुपये व अन्य से 250 रुपये लिया गया था। 2019-20 में दोनों में क्रमश: 700 व 350 रुपये लिया गया था।

कोविड इस कारण बना बड़ी वजह

कोरोना की वजह से मार्च 2019 से संस्थान बंद रहे। आइटीआइ थ्योरी पढऩे से अधिक प्रैक्टिकल से सीखने का पाठ्यक्रम है। जानकार बताते हैं कि आइटीआइ में पहले से आधुनिक लैब, दक्ष स्टाफ की कमी है। फिर कोरोना की वजह से भौतिक रूप से कक्षाएं न चलने से पाठ्यक्रम डिप्लोमा लेने तक सीमित रह गया। ऐसे में युवा आइटीआइ में दाखिला लेने से बच रहे हैं।

आवेदन की तिथि 22 तक बढ़ी

सत्र के लिए पहले से देरी हो चुकी है। आवेदन कम आए हैं। ऐसे में अधिक युवाओं को मौका देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उपनिदेशक प्रशिक्षण जेएम नेगी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। अभी तक 9500 आवेदन आ चुके हैं। उम्मीद है कि अभी संख्या बढ़ेगी। मेरिट के आधार पर ट्रेड व संस्थान आवंटित होगा।

chat bot
आपका साथी