एमबीबीएस की फीस बेतहाशा बढ़ाए जाने पर छात्रों ने सीएम व नेता पतिपक्ष से लगाई गुहार, पूर्ववत करने की मांग

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस का शुल्क बेतहाशा बढ़ाए जाने पर छात्र-छात्राएं व अभिभावक नाराज हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:47 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:47 AM (IST)
एमबीबीएस की फीस बेतहाशा बढ़ाए जाने पर छात्रों ने सीएम व नेता पतिपक्ष से लगाई गुहार, पूर्ववत करने की मांग
एमबीबीएस की फीस बेतहाशा बढ़ाए जाने पर छात्रों ने सीएम व नेता पतिपक्ष से लगाई गुहार, पूर्ववत करने की मांग

हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस का शुल्क बेतहाशा बढ़ाए जाने पर छात्र-छात्राएं व अभिभावक नाराज हैं। तमाम विद्यार्थियों ने प्रवेश तो ले लिया था, लेकिन अब सीएम से लेकर नेता प्रतिपक्ष से शुल्क कम किए जाने की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि साढ़े चार लाख रुपए शुल्क चुकाना आम मध्यमवर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है।

अभिभावकों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष चार लाख 26 हजार रुपये शुल्क चुकाना पड़ रहा है। जबकि पहले 50 हजार से कल शुल्क लिया जाता था। इसके बदले सरकार की ओर से पांच साल पर्वतीय क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए बांड भरा जाता था। इस बांड को अचानक इसलिए हटा दिया गया कि अब पद रिक्त नहीं हैं। पांच साल के कोर्स में विद्यार्थियों के 20 लाख रुपये से अधिक चुकाना पड़ेगा।

अभिभावकों व विद्यार्थियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा और शुल्क कम किए जाने की गुहार लगाई है। अभिभावकों का यहां तक कहना है कि एक जैसी भौगोलिक स्थिति वाले राज्य हिमाचल में केवल 40 हजार फीस है। ऐसे उत्तराखंड सरकार को समय रहते उचित निर्णय लेना चाहिए।

अन्य राज्यों में यह है शुल्क

तमिलनाडु में चार हजार रुपये, महाराष्ट्र में 858000 रुपये, पंजाब में 80 हजार रुपये, हरियाणा में 52070 रुपये, मध्य प्रदेश में एक लाख रुपये, हिमाचल में 40 हजार रुपये, गोवा में 54 हजार रुपये, राजस्थान में 52500 रुपये, आंध्र प्रदेश में 12155 रुपये, अरुणाचल प्रदेश में 20 हजार रुपये, बिहार में छह हजार रुपये, गुजरात में 25 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश में 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष शुल्क लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 

आखिर किस बात के लिए हरदा ने सीएम के काम को सराहा, आप भी जानिए 

chat bot
आपका साथी