CBSE 10th Result : मेरिट सूची में जगह बनाने वाले कई नए स्कूलों के छात्र शामिल

बारहवीं की तरह दसवीं बोर्ड का रिजल्ट भी प्राइवेट स्कूलों के लिए बेहतर साबित हुआ। मैरिट सूची में कई नए स्कूलों के छात्रों को जगह मिली।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:25 AM (IST)
CBSE 10th Result :  मेरिट सूची में जगह बनाने वाले कई नए स्कूलों के छात्र शामिल
CBSE 10th Result : मेरिट सूची में जगह बनाने वाले कई नए स्कूलों के छात्र शामिल

हल्द्वानी, जेएनएन : बारहवीं की तरह दसवीं बोर्ड का रिजल्ट भी प्राइवेट स्कूलों के लिए बेहतर साबित हुआ। मैरिट सूची में कई नए स्कूलों के छात्रों को जगह मिली। जबकि, लगातार दबदबा बनाए रखने वाले स्कूल पिछड़ गए। लगभग सभी स्कूलों का कोई न कोई होनहार मेरिट सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा।

बीएलएम के 35 छात्रों के 90 फीसद

बीएलएम एकेडमी के छात्र-छात्राओं का दसवीं में शानदार प्रदर्शन रहा। 35 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। सास्वत अग्रवाल ने 98 फीसद अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। इसके अलावा प्रखर पंत को 97.60, अरुषी वाष्र्णेय को 96.80 व निश्चल रौतेला को 96.60 फीसद अंक प्राप्त हुए। चेयर पर्सन आदेश अग्रवाल, प्रबंधक साकेत अग्रवाल, निदेश सौम्या अग्रवाल, प्रधानाचार्य गायत्री कंवर ने मेधावियों को बधाई दी है।

डीपीएस के होनहारों ने मारा मैदान

डीपीएस लामाचौड़ के मेधावी छात्र मयंक पांडे ने 97 फीसद अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। इसके अलावा अंशिका वैश ने 96.6, लाइना पंत ने 95.6, तनुजा चुफाल ने 95.4, उदिता बृजवाल ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम ऊंचा किया।

द मास्टर्स स्कूल का रिजल्ट सौ फीसद

द मास्टर्स स्कूल पनियाली के होनहारों ने भी बेहतर प्रदर्शन दोहराया है। दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। अंजलि ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त विद्यालय टॉप किया। इसके अलावा श्वेता आगरी को 91.20, वीरेंद्र लाल को 90, तृप्ति पंत को 81.1 फीसद अंक प्राप्त हुए। निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया, प्रबंधक चंदन सिंह रैक्वाल ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

सेंट पॉल्स में वैष्णवी टॉपर

काठगोदाम स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षाफल भी उत्कृष्ठ रहा। छात्रा वैष्णवी बिष्ट ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा गविर्ता तिवारी को 95 फीसद व शिवम खोलिया को 92.4 फीसद अंक प्राप्त हुए।

क्वींस के हर्षवर्धन रहे टॉपर

क्वींस पब्लिक स्कूल के छात्रों का भी दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। हर्षवर्धन सिंह ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा हर्षित अग्रवाल को 95, अमन मेर को 91.4, दीपक सिंह को 91.2, रविंद्र फत्र्याल को 90.8, पियूष चंद्रा व अभिषेक मेहरा को 90 फीसद अंक प्राप्त हुए। प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशक लीली सिंह ने प्रदर्शन पर खुशी जताई है।

अंकित रहे सिंथिया स्कूल के टॉपर

सिंथिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल के होनहारों का भी जलवा कायम रहा। स्कूल के 15 छात्र-छात्राओं ने दसवीं में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। 96.6 फीसद अंकों के साथ अंकित बिष्ट ने स्कूल टॉप किया। इसके अलावा यस्वी गहतोड़ी और दक्षदीप सिंह बोरा को 94.4 फीसद अंक प्राप्त हुए। प्रधानाचार्य प्रवींद्र रौतेला ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं दी हैं।

सूरज को 90 फीसद अंक

किंग्सफोर्ड स्कूल कुसुमखेड़ा के छात्र सूरज जोशी ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इस बार रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। राहुल नेगी को 89 फीसद अंक प्राप्त हुए। दसवीं के बच्चों ने 80 से 90 फीसद अंक प्राप्त किए।

शत-प्रतिशत रहा दीप्ति पब्लिक स्कूल का रिजल्ट

कुसुमखेड़ा स्थित दीप्ति पब्लिक स्कूल का दसवीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। शीतल बृजवासी को 96 फीसद, आकांक्षा गुप्ता को 94.60 फीसद व आरती बृजवासी को 94.40 फीसद अंक मिले।

नैनी-वैली में यश और ध्रुवी टॉपर

नैनी-वैली स्कूल का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा। यश मेहरा और ध्रुवी मंजनी ने 96.2 फीसद अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। अंशिका वाष्र्णेय को 95.8, मयंक कार्की, ईशिका दरम्वाल को 94.2 फीसद, रचित राजपाल को 93.4 फीसद अंक प्राप्त हुए। प्रबंधक कनिका बिंद्रा, प्रधानाचार्य संगीता गोयल ने शुभकामनाएं दी हैं।

पुष्पेंद्र और सुमित को 98 फीसद

पुष्पेंद्र सिंह परिहार व सुमित कुमार तिवारी ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल में टॉप किया है। वहीं, रिया भट्ट 97.8, दिशा ज्याला 96.8, अपेक्षा पांडे ने 96.4, गौरव कर्नाटक 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम ऊंचा किया है।

गौलापार, चोरगलिया के स्कूलों का भी दबदबा

गौलापार और चोरगलिया के प्राइवेट स्कूलों का भी दसवीं बोर्ड परीक्षा में दबदबा रहा। दौलतपुर स्थित वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ने 95.7, वैष्णवी नयाल ने 93.6, ममता भट्ट ने 92.9 फीसद अंक प्राप्त किए। कुंवरपुर गौलापार स्थित हीरा कुंवर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में किरन पालीवाल 93, विपिन चंद्र पांडे ने 90, सचिन नेगी ने 86 फीसद अंक प्राप्त किए। जीडीजेएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल की अक्षिता जग्गी ने 97, ऋतिक बजेठा ने 93.2, हेमंत जोशी ने 90.6 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रबंधक विकल बवाड़ी, निर्मला बिष्ट, कमलेश जोशी ने मेधावियों को शुभकामनाएं दी हैं।

एसकेएम के होनहारों का भी परचम

एसकेएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्रों ने भी दसवीं में परचम लहराया है। मनमोहन सिंह बिष्ट ने 91 फीसद, आकाश भट्ट ने 89 फीसद व मयंक कन्याल ने 88 फीसद अंक अर्जित किए। प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण बागी ने प्रदर्शन पर खुशी जताई है।

 

डीएवी की भावना रही टॉपर

डीएवी स्कूल का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा। भावना तिवारी ने 97.2 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा मोहित शर्मा को 96.6 फीसद, ज्योति खेतवाल ने 95 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य अमित जोशी ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ये भी किसी से कम नहीं

निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के छात्र गर्वित जोशी को 98 फीसद व अनंत सिंह बिष्ट को 93 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, सेंट थेरेसा स्कूल के आयुष टम्आ ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। बिड़ला स्कूल हल्द्वानी की दसवीं की छात्रा ईष्टि चौधरी ने 95.8 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। वे एमबीपीजी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. विनय विद्यालंकार की पुत्री हैं।

chat bot
आपका साथी