छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकते हैं जूनियर स्किल चैंपियनशिप में हिस्सा, इस वेबसाइट पर करें रजिस्‍ट्रेशन

जूनियर स्किल चैंपियनशिप के जरिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के विद्यार्थियों को अपनी कौशल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। वेब टेक्नोलाजी आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस ग्राफिक डिजाइन मोबाइल रोबोटिक्स जैसे कई विषयों के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन भी कर सकेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:43 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:43 AM (IST)
छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकते हैं जूनियर स्किल चैंपियनशिप में हिस्सा, इस वेबसाइट पर करें रजिस्‍ट्रेशन
छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी ले सकते हैं जूनियर स्किल चैंपियनशिप में हिस्सा

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : जूनियर स्किल चैंपियनशिप के जरिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के विद्यार्थियों को अपनी कौशल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। वेब टेक्नोलाजी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, ग्राफिक डिजाइन, मोबाइल रोबोटिक्स जैसे कई विषयों के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन भी कर सकेंगे। चैंपियनशिप के विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और कई कैश प्राइज भी मिलेंगे।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और सीबीएसई की ओर से पहली बार संयुक्त रूप से पहली जूनियर स्किल चैंपनियनशिप कराई जा रही है। जिसके तहत सीबीएसई स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर कौशल प्रतिभा दिखा सकेंगे साथ ही व्यवसायिक कोर्सों के बारे में जानकारी भी पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए https://worldskillsindia.co.in/juniorskills2021 लिंक पर जाना होगा।

तीन ग्रुप में होगी चैंपियनशिपजूनियर स्किल चैंपिनयनशिप-2021 में सीबीएसई स्कूलों से कक्षा छठी से 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। पहला ग्रुप छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का होगा। दूसरा ग्रुप नौवीं और दसवीं व तीसरा ग्रुप 11वीं ओर 12वीं के विद्यार्थियों का होगा।

टाप - 21 विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

स्किल चैंपियनशिप में विषय विशेषज्ञ वेबिनार के जरिए विस्तृत जानकारी साझा करेंगे। इसमें प्रधानाचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक शामिल हो सकेंगे। अगले चरण में प्रतिभागियों द्वारा चुने गए विषय पर कंटेट साझा करना होगा। इसके बाद प्रस्तावों के चयन की प्रक्रिया पूरी होगी। प्रतियोगिता के टाप-21 छात्रों को वल्र्ड स्किल इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

इन विषयों के तहत ले सकेंगे हिस्सा

वेब टेक्नोलाजी, ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल फोटोग्राफी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशंस, मोबाइल रोबोटिक्स, फैशन टेक्नोलाजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, सोलर एनर्जी, विजुअल मर्चेंडाइसिंग, इनोवेटिव बिजनेस आइडिया 

महत्वपूर्ण तिथियां 27 जनवरी : ओरिएंटेशन वेबिनार 1 मार्च : स्क्रिनिंग राउंड 6 मार्च : परिणाम की घोषणा 9 से 16 मार्च : स्किलवाइज आनलाइन ट्रेनिंग 18 मार्च : क्वालीफाइंग राउंड 23 मार्च : परिणाम की घोषणा 26 मार्च से 2 अप्रैल : आनलाइन ट्रेनिंग| 4 अप्रैल : सेमीफाइनल राउंड 9 अप्रैल : परिणाम की घोषणा 12 से 18 अप्रैल : आनलाइन ट्रेनिंग 24 अप्रैल : फाइनल राउंड 25 अप्रैल : परिणाम की घोषणा व पुरस्कार वितरण

chat bot
आपका साथी