बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिया धरना

रामनरग में पीपीपी मोड पर चल रहे संयुक्त चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:22 PM (IST)
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिया धरना
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिया धरना

संस, रामनगर : पीपीपी मोड पर चल रहे संयुक्त चिकित्सालय की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा। विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सालय गेट में धरना देकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व डीएम को ज्ञापन भेजकर शिकायत की।

सोमवार को राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच एवं देव भूमि विकास मंच के बैनर तले काग्रेस व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से जुड़े लोगों ने चिकित्सालय के गेट पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में बलगम की जाच नहीं होना सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की पोल खोलती है। सरकार की औषधि केंद्र की सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। उसमें जो कर्मचारी कार्यरत थे, उन्हे हटा दिया गया है। कुमाऊं मंडल की रीढ़ कहे जाने वाली डा. सुशीला तिवारी अस्पताल की भी हालत खस्ता है। ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं गरीब व अमीर आदमी का मौलिक अधिकार है। लेकिन केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने जनता का यह हक छीन लिया है। पीपीपी मोड कंपनी अनुबंध के आधार स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे रही है। धरने में प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, मुनीष अग्रवाल, इंदर सिंह मनराल, महेश जोशी, तुलसी जोशी, मनिंदर सिंह सेठी, ललित उप्रेती, अनिल अग्रवाल खुलासा, कमला पांडेय, गोपाल अधिकारी, सुमित लोहनी, मनोज तिवारी, प्रशांत मनराल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी