मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने तस्करों को गिरफ्तार कर दो किलो चरस बरामद की

एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो किलो चरस बरामद हुई है। आरोपित इस माल को हल्द्वानी सप्लाई करना चाहते थे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:03 PM (IST)
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने तस्करों को गिरफ्तार कर दो किलो चरस बरामद की
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने तस्करों को गिरफ्तार कर दो किलो चरस बरामद की

हल्द्वानी, जेएनएन : एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो किलो चरस बरामद हुई है। आरोपित इस माल को हल्द्वानी सप्लाई करना चाहते थे। उससे पहले टीम के हत्थे चढ़ गया। मुक्तेश्वर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्पेशल टॉस्क फोर्स को सूचना मिली थी कि शनिवार रात दो युवक पहाड़पानी से वाया भीमताल हल्द्वानी चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद इंस्पेक्टर एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने तस्करों को पकडऩे में जुट गई। इस बीच रात साढ़े दस बजे करीब पहाड़पानी एरिया से दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो किलो चरस बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम विद्या नंद उर्फ विनोद कुमार पुत्र देवराम निवासी हरी नगर थाना मुक्तेश्वर व आनंद प्रकाश पुत्र वेद प्रकाश निवासी मुक्तेश्वर बताया। निरीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि दोनों के बारे में लंबे समय से एसटीएफ को सूचना मिली थी। जिसके बाद मय माल इन्हें पकडऩे को प्लानिंग बनाई गई। सफलता पाने वाली टीम एसआइ पकंज बेलवाल, दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा, सिपाही महेंद्र गिरी, वीरेंद्र सिंह, महेश गिरी, सुरेंद्र कनवाल शामिल रहे।

पुराने तस्करों से मिला इनपुट

एसटीएफ ने चार माह पूर्व हल्द्वानी से दो तस्करों को गिरफ्तार कर चार किलो चरस व एक लाख नगद बरामद किए थे। उस दौरान पता चला था कि मुक्तेश्वर से बड़े पैमाने में चरस हल्द्वानी से होकर दिल्ली तक पहुंचती है। संदिग्धों नामों की तस्दीक करने के बाद शनिवार रात यह कार्रवाई हुुई।

यह भी पढ़ें : ढैंचा बीज घोटाले में बढ़ सकती हैं सीएम व पूर्व सीएम की मुश्किलें

यह भी पढ़ें : एनएच घोटाले में आरोपित प्रिया और सुधीर पर आरोप तय

chat bot
आपका साथी