नैनीताल में चोरों ने पाषाण देवी मंदिर का ताला तोड़ा, सीसीटीवी, कलश और हजारों की नकदी गायब

नैनीताल में चोरों ने ठंडी सड़क पर स्थित पाषाण देवी मंदिर का ताला तोड़ दिया। चोर मंदिर में लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे तीन कलशों सहित दान पात्रों में रखी गई करीब दस हजार से अधिक की नकदी उड़ा दिए। वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:38 PM (IST)
नैनीताल में चोरों ने पाषाण देवी मंदिर का ताला तोड़ा, सीसीटीवी, कलश और हजारों की नकदी गायब
नैनीताल में चोरों ने पाषाण देवी मंदिर का ताला तोड़ा, सीसीटीवी, कलश और हजारों की नकदी गायब

नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल में देर रात चोरों ने ठंडी सड़क पर स्थित पाषाण देवी मंदिर का ताला तोड़ दिया। चोर मंदिर में लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे , तीन कलशों सहित दान पात्रों में रखी गई करीब दस हजार से अधिक की नकदी उड़ा दिए। वारदात की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मंगलवार सुबह जब मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट मंदिर पहुंचे तो सबसे पहले अपने कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तो मंदिर में लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे से गायब थे, उसके अलावा मंदिर से तीन कलशों सहित दान पात्रों में रखी गई दस हजार से अधिक की नकदी गायब है। जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आस्था का केंद्र मंदिर में चोरों द्वारा की गई चोरी के बाद नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी