देशभक्ति का जज्बा देने अल्मोड़ा पहुंचे एसएसबी के जांबाज, डीआइजी की अगुआई में रैली का गर्मजोशी से स्वागत

एसएसबी की साइकिल रैली बीती 24 सितंबर को 11वीं वाहिनी डीडीहाट से शुरू हुई थी। सोमवार को सीमांत मुख्यालय रानीखेत से पहुंचे यात्री दल का डीआइजी क्षेत्रक मुख्यालय अनुज थपलियाल की अगुआई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST)
देशभक्ति का जज्बा देने अल्मोड़ा पहुंचे एसएसबी के जांबाज, डीआइजी की अगुआई में रैली का गर्मजोशी से स्वागत
डीआइजी थपलियाल ने कहा कि रैली का मकसद आमजन में देशभक्ति, एकजुटता व अखंडता की भावना पैदा करना है।

जागरण संवादाता, अल्मोड़ा/रानीखेत: 'आजादी के अमृत महोत्सव' पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमांत मुख्यालय रानीखेत से जांबाजों की साइकिल रैली का श्रीगणेश हुआ। देशभक्ति की अलख जगा दल में शामिल जवान जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां स्वच्छ भारत अभियान को मुकाम तक पहुंचाने का संदेश देने के बाद यात्रा हल्द्वानी रवाना हो गई। वहां से रैली राजघाट (नई दिल्ली) होती हुई वापस सीमांत मुख्यालय लौटेगी। 

एसएसबी की साइकिल रैली बीती 24 सितंबर को 11वीं वाहिनी डीडीहाट से शुरू हुई थी। सोमवार को सीमांत मुख्यालय रानीखेत से पहुंचे यात्री दल का डीआइजी क्षेत्रक मुख्यालय अनुज थपलियाल की अगुआई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसमें शामिल जांबाजों ने शहीद स्मारक व कुमाऊं के अंतिम चंदवंशी शासक राजा आनंद सिंह देवज्यू की प्रतिमा स्थल के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया। बाद में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डीआइजी थपलियाल ने कहा कि रैली का मकसद आमजन में देशभक्ति, एकजुटता व अखंडता की भावना पैदा करना है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक कर एसएसबी के 'सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व' का संदेश जन जन तक पहुंचाना है। इस दौरान उपमहानिरीक्षक शहीद भूपाल सिंह (कीर्ति चक्र विजेता) की वीरांगना मोहिनी देवी, उपकमांडेंट दिवाकर भट्ट, शैलेंद्र कुमार, शैलेश कुमार सिंह, माधवचंद्र घोष, सहायक कमांडेंट सागर जोशी, विठ्ठल जोशी, निरीक्षक नरेश कुमार, पर्यावरण कार्यकर्ता कर्नल सिद्धार्थ बोस, आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवक सुमित  जोशी आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी