खेल मंत्री आज हल्द्वानी में, नगर निगम की बोर्ड बैठक समेत ये कार्यक्रम होंगे खास

खेल मंत्री अरविन्द पांडे आज हल्द्वानी में होंगे। जिला क्रीडा अधिकारी अख्तर अली ने बताया कि दो दिसंबर (गुरूवार) को 11 बजे खेल मंत्री अरविंद पाण्डे अंतरराष्ट्रीय स्पोटर््स काम्पलैक्स गौलापार में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीडा हाल के प्रथम भाग का उद्घाटन करेंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:56 AM (IST)
खेल मंत्री आज हल्द्वानी में, नगर निगम की बोर्ड बैठक समेत ये कार्यक्रम होंगे खास
खेल मंत्री आज हल्द्वानी में, नगर निगम की बोर्ड बैठक समेत ये कार्यक्रम होंगे खास

हल्द्वानी : खेल मंत्री अरविन्द पांडे आज हल्द्वानी में होंगे। जिला क्रीडा अधिकारी अख्तर अली ने बताया कि दो दिसंबर (गुरूवार) को 11 बजे  खेल मंत्री अरविंद पाण्डे अंतरराष्ट्रीय स्पोटर््स काम्पलैक्स गौलापार में निर्मित बहुउद्देशीय क्रीडा हाल के प्रथम भाग का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत पाण्डे नई खेल नीति 2021 के संबंध में प्रेस वार्ता दोपहर 12 बजे स्पोटर््स काम्पलैक्स गौलापार में करेंगे।

नगर निगम की बोर्ड बैठक आज

हल्द्वानी : नगर निगम की बोर्ड बैठक आज होगी। बैठक में हंगामे के आसार हैं। इस दौरान पांच विशेष प्रस्ताव के साथ ही 14 प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वर्ष 2021-22 का बजट प्रमुख रहेगा।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आज हल्द्वानी में

हल्द्वानी: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन आज गुरुवार को सायं तीन बजे मुजाहिद चौक, गफ्फारी मस्जिद के सामने जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू ने दी है।

मानवाधिकारों पर राज्य स्तरीय सम्मेलन चार, पांच को

हल्द्वानी : ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क उत्तराखंड राज्य के अनेक जनसंगठनों, संस्थाओं के साथ चार व पांच दिसंबर को हल्द्वानी में कोरोना महामारी और उत्तराखंड विषय पर विभिन्न समूहों, वर्गों पर महामारी के प्रभावों को लेकर दो दिवसीय संवाद आयोजित करने जा रहा है। ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क की स्टेट कॉर्डिनेटर उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि चार दिसंबर शनिवार को प्रात: 10 बजे से काठगोदाम हल्द्वानी में सुचेतना में आयोजित हो रहे इस दो दिनी सेमिनार विमर्श में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजग़ार, खाद्य सुरक्षा, श्रमिकों, प्रवासी समाज के गरीब व बेरोजगार वंचित तबकों व व्यवसायों के जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों और भविष्य की राह खोजने पर विचार होगा।

chat bot
आपका साथी