पीजी में दाखिले के लिए जल्द अपडेट करें पिछली कक्षा के प्राप्तांक

एमबीपीजी कालेज में एमएससी व एमकाम प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को अपनी पिछली कक्षा के प्राप्तांक अपडेट करने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 06:55 PM (IST)
पीजी में दाखिले के लिए जल्द अपडेट करें पिछली कक्षा के प्राप्तांक
पीजी में दाखिले के लिए जल्द अपडेट करें पिछली कक्षा के प्राप्तांक

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: एमबीपीजी कालेज में एमएससी व एमकाम प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को अपनी पिछली कक्षा के प्राप्तांक अपडेट करने होंगे। इसके लिए उन्हें कालेज की संबंधित विभाग की ई-मेल आइडी पर 14 दिसंबर तक विषयवार अंकों को ब्योरा भेजना होगा।

कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिले के लिए हजारों विद्यार्थियों ने पूर्व में कुमाऊं विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन स्नातक अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी न हो पाने के कारण अधिकांश विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के दौरान अंक नहीं चढ़ा सके थे। इधर, विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम सेमेस्टर की कक्षाओं का परीक्षाफल जारी कर दिया है ऐसे में कालेज प्रशासन की ओर से भी स्नातकोत्तर में दाखिले की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रभारी प्राचार्य डा. बीआर पंत ने बताया कि 14 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों को बीएससी, बीकाम के अंक अपडेट कराने होंगे। इसी के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद किसी भी विद्यार्थी को मौका नहीं दिया जाएगा। कालेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से अपने प्राप्तांकों को अपडेट कराने को कहा है। ताकि दाखिले में किसी तरह की दिक्कत न आए। ऐसे भेजें सूचना

सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर लिखना होगा। जिसके बाद स्नातक स्तर पर बीएससी प्रथम से छठे सेमेस्टर तक के प्रैक्टिकल के अंक की जानकारी, थ्योरी के अंक, स्नातक के उस विषय में थ्योरी के अंक जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन किया है की जानकारी देनी होगी। विभाग ई-मेल

गणित द्वढ्डद्दश्चद्दष्द्वड्डह्लद्धद्गद्वड्डह्लद्बष्ह्य@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

जंतु विज्ञान ड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठह्य5श्रश्रद्यश्रद्द4@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

वनस्पति विज्ञान ढ्डश्रह्लड्डठ्ठ4स्त्रद्गश्चह्लद्वढ्डद्दश्चद्दष्@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

भौतिक विज्ञान श्चद्दड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठश्चद्ध4ह्यद्बष्ह्य2020द्वढ्डश्चद्द@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

रसायन विज्ञान श्चद्दड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठष्द्धद्गद्वद्बह्यह्लह्म42020द्वढ्डश्चद्द@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

कामर्स ह्मह्वष्द्धद्ब.द्यड्डद्यद्बह्ल30@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

chat bot
आपका साथी