ऑटो लिफ्टिंग का मामला दबाने में एसओ बनभूलपुरा लाइन हाजिर, प्रमाेद पाठक बने नए थानाध्यक्ष

अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी एसओ बनभूलपुरा यूनुस खान को दो बार मुकदमा नहीं लिखने पर फटकार लगा चुकी थी। कुछ दिन पूर्व सरकारी स्कूल से एलईडी चोरी की तहरीर बनभूलपुरा थाने में सौंपी गई थी। उस समय एसओ यूनुस ने मुकदमा नहीं लिखा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:14 PM (IST)
ऑटो लिफ्टिंग का मामला दबाने में एसओ बनभूलपुरा लाइन हाजिर, प्रमाेद पाठक बने नए थानाध्यक्ष
पीआरओ का अति‌रिक्त चार्ज दरोगा नंदन रावत को दिया गया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एसओ बनभूलपुरा मो. युनूस को ऑटो लिफ्टिंग का मुकदमा नहीं लिखना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद भी मुकदमा नहीं लिखने पर एसएसपी ने एसओ बनभूलपुरा को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। उधर, एसएसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक को एसओ बनभूलपुरा बनाया गया है।

 अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी एसओ बनभूलपुरा यूनुस खान को दो बार मुकदमा नहीं लिखने पर फटकार लगा चुकी थी। कुछ दिन पूर्व सरकारी स्कूल से एलईडी चोरी की तहरीर बनभूलपुरा थाने में सौंपी गई थी। उस समय एसओ यूनुस ने मुकदमा नहीं लिखा।

एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं 16 अप्रैल को बनभूलपुरा क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी। इसका मुकदमा अब तक दर्ज नहीं किया गया है। इससे एसएसपी ने एसओ बनभूलपुरा मो. युनुस को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। एसओ बनभूलपुरा की जिम्मेदारी अब तक एसएसपी के पीआरओ रहे वरिष्ठ दरोगा प्रमोद पाठक को दी गई है। पीआरओ का अति‌रिक्त चार्ज दरोगा नंदन रावत को दिया गया है। कोविड सेल का अतिरिक्त चार्ज कैलाश जोशी को सौंपा गया है।

लापरवाही की मिली थी शिकायत

एसएसपी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में बाइक और सरकारी स्कूल में चोरी मामले को लेकर लापरवाही पाई। एसएसपी ने स्कूल में चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के आदेश देने के साथ ही लापरवाही बरतने की जांच दरोगा रमेश पंत को सौंपी। वहीं दरोगा रमेश पंत ने भी कोई परिणाम नहीं निकला। इससे नाराज एसएसपी ने दरोगा रमेश पंत को भी लाइन हाजिर कर दिया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी