कोविड कर्फ्यू के बीच बढ़ी शराब की तस्करी, लोहाघाट पुलिस ने 24 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्करों ने एक दिन पूर्व सस्ते दामों में शराब खरीद कर रख ली जिससे महंगे दामों पर उन्हें बेच सके। पुलिस ने एक व्यक्ति की ऐसी ही मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:51 PM (IST)
कोविड कर्फ्यू के बीच बढ़ी शराब की तस्करी, लोहाघाट पुलिस ने 24 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा लगाए गए कोविड कफ्र्यू में शराब की दुकानें बंद किए जाने के बाद शराब की तस्करी बढ़ गई। शराब तस्करों ने एक दिन पूर्व सस्ते दामों में शराब खरीद कर रख ली जिससे महंगे दामों पर उन्हें बेच सके। पुलिस ने एक व्यक्ति की ऐसी ही मंशा पर पानी फेर दिया। पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पेटियों में 1152 पव्वे बरामद किए गए हैं।

सोमवार देर शाम एसओजी व लोहाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत मल्ली थुवा मेहरा लोहाघाट से आरोपित मदन सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी मल्ली थुवा मेहरा के कब्जे से 24 पेटियों में 1152 पव्वे शराब बरामद की गई। जिसमें नौ पेटियों में रॉयल स्टैग के 432 पव्वे, आठ पेटियों में मैकडॉल के 384 पव्वे तथा सात पेटियों में 8 पीएम के 336 पव्वे बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आरोपित ने पूछताछ में बताया गया कि वह आर्मी से रिटायर है। पूर्व से ही वह अपने क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री करता आया है। उसके द्वारा यह शराब कफ्र्यू के मद्देनजर सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह रमौला, उपनिरीक्षक हरीश प्रसाद, एसओजी केमनोज बेरी, राकेश रौंकली, सर्विलांस के भुवन पाण्डेय, महिला कांस्टेबिल प्रीति पाण्डेय शामिल रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी