पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा आज, जानें क्या रहेगा खास

ND Tiwari Birth Anniversary पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर सोमवार को हल्द्वानी में एनडी तिवारी स्मृति यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पूर्व सीएम हरीश रावत समेत प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:42 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:42 AM (IST)
पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा आज, जानें क्या रहेगा खास
ND Tiwari Birth Anniversary : एनडी तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा आज, जानें क्या रहेगा खास

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : ND Tiwari Birth Anniversary : पूर्व सीएम एनडी तिवारी की जयंती व पुण्यतिथि पर सोमवार को हल्द्वानी में एनडी तिवारी स्मृति यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पूर्व सीएम हरीश रावत समेत प्रदेश स्तर के तमाम पदाधिकारी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं।

सुबह 10 बजे कैंप कार्यालय पालीशीट काठगोदाम से होते हुए स्वराज आश्रम पहुंचेगी। स्मृति यात्रा में पूर्व सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी समेत तमाम शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम आयोजक और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि विकास पुरुष पंडित तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि पर स्मृति यात्रा के साथ ही कोरोना काल में अनुकरणीय योगदान देने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। इसमें आशा कार्यकर्ताओं, उपनल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन कैंप कार्यालय पालीशीट काठगोदाम परिसर में आयोजित होगा।

हल्द्वानी में उतरते ही यशपाल के आवास पहुंचे हरदा

पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्य सभा सदस्य प्रदीप टम्टा समेत तमाम नेता हेलीकाप्टर से हल्द्वानी पहुंचे। इसके बाद वह सर्किट हाउस से होते हुए सीधे भाजपा में शामिल होने वाले यशपाल आर्य व संजीव आर्य के छड़ायल सुयाल स्थित आवास पहुंचे। वहां पर आधे घंटे बैठे। चुनाव, आयोजन व अन्य मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद रावत सर्किट हाउस चले गए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि यशपाल के आने से कांग्रेस मजबूत हुई है। इससे प्रदेश में अच्छा संदेश गया है। अब 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा का सत्ता से बाहर होना तय है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन और स्वास्थ्य शिक्षा हर क्षेत्र में सरकार पूरी तरीके से फ्लाप रही है। सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का भ्रष्टाचार भी किसी से छिपा नहीं है। इस दौरान प्रयाग भट्ट, खजान पांडे, महेशानंद, भुवन तिवारी, बृजेश बिष्ट, अंकित कनवाल, गणेश भंडारी, भुवन तिवारी, आबिद हुसैन, विमल पांडे आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी