बागेश्वर में भारी बारिश से छह मकान क्षतिग्रस्त, नौ सड़कें बंद, 12 सड़कों से हटाया गया मलबा

बागेश्वर जिले में भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नौ सड़कें अभी भी आवागमन के लिए बंद हैं। जबकि 12 सड़कों से मलबा हट गया है और वह यातायात के लिए सुचारू हो गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:48 PM (IST)
बागेश्वर में भारी बारिश से छह मकान क्षतिग्रस्त, नौ सड़कें बंद, 12 सड़कों से हटाया गया मलबा
बागेश्वर में भारी बारिश से छह मकान क्षतिग्रस्त, नौ सड़कें बंद, 12 सड़कों से हटाया गया मलबा

बागेश्वर, जागरण संवाददाता : बागेश्वर जिले में भारी बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में छह मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नौ सड़कें अभी भी आवागमन के लिए बंद हैं। जबकि 12 सड़कों से मलबा हट गया है और वह यातायात के लिए सुचारू हो गए हैं। सुबह से चटक धूप रही और शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए है। जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं।

सोमवार को सुबह हल्के बादल आसमान में छाए रहे और उसके बाद चटक धूप खिली। अतिवृष्टि से ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। प्रयाग दत्त पुत्र पितांबर निवासी लखनी, मधन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी देवनाई, पुष्पा देवी पत्नी दरवान सिंह निवासी रिठाण, पुष्कर राम पुत्र शिव राम निवासी घेटी का मकान ध्वस्त हो गया है।

कांडा तहसील के शंकर दत्त पुत्र गंगा राम निवासी धौलीगाड़, तुलसी देवी पत्नी दयाल गिरी निवासी गुरच्छा, बसंती देवी पत्नी गोविंद सिंह छतीना, मीरा देवी पत्नी मदन राम निवासी बंजा का आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पपोली, उडियार निवासी मनोज सिंह की गौशाला ध्वस्त हो गई है। तरमोली निवासी गीता देवी के मकान का आंगन और पानी की टंकी भूस्खलन की भेंट चढ़ गई है। रैखोली निवासी मोहन सिंह के घर का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया है।

इधर सोमवार को जैसकरास, कपकोट-शामा-तेजम, भयूं-गुलेर, कपकोट-पिंडारी, सिररोनी-लोहागढ़ी, कंधार-रौल्याना, बिनातोली-कुंझाली, बघर, बागेश्वर-दफोट, खाती-कपूरी, रावतसेरा-भराकांडा, कांडा-पड़ाव-पंक्चौड़ा, बिजोरीझाल-अमसरकोट, झारकोट-सुंदिल-जुनायल, मथुरो-पाटली-लखनी, गरुड़-धैना-लखनी, मल्लाढोबा-धैना, तोली, शामा-लीती, रिखाड़ी-बाछम आदि मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद रहे। उधर, कन्यालीकोट मोटर मार्ग में चचई के सामने स्यालीधार में एक स्विप्ट कार पलट गई है। जिसमें चालक और अन्य बालबाल बच गए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिला प्रशासन आपदाग्रस्त क्षेत्रों पर नजर रखे हुए है। लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बंद सड़कों को युद्धस्तर पर खोला जा रहा है। 12 बंद सड़कों पर आवागमन शुरू कर दिया गया है। नौ सड़कें को लोडर मशीनों से खोला जा रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी