चम्पावत में अवैध देशी शराब के साथ छह गिरफ्तार, तीन वाहन सीज

चम्पावत में तीन अलग-अलग मामलों में 306 पव्वे लगभग 58 लीटर कच्ची शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर शराब की तस्करी में प्रयुक्त तीन दुपहिया वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:22 PM (IST)
चम्पावत में अवैध देशी शराब के साथ छह गिरफ्तार, तीन वाहन सीज
छह लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, टनकपुर (चम्पावत) : पुलिस ने बुधवार की शाम तीन अलग-अलग मामलों में 306 पव्वे, लगभग 58 लीटर कच्ची शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शराब की तस्करी में प्रयुक्त तीन दुपहिया वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।

टनकपुर के थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे से रोडवेज बस स्टेशन को जाने वाले आरसीसी मार्ग के पास से मोटर साइकिल संख्या - यूके 06आर, 1155 से कल्लू सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना, निवासी वार्ड नंबर पांच, मीना बाजार बनबसा के कब्जे से 52 पव्वे तथा शंकर सिंह पुत्र स्व. दान सिंह, निवासी वार्ड नंबर चार, मीना बाजार बनबसा के कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का देसी शराब बरामद की गई। दूसरे मामले में गुरुद्वारे से रोडवेज बस स्टेशन को जाने वाले आरसीसी मार्ग के पास से स्कूटी संख्या- यूके 03बी, 1355 से आरोपित वरुण कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर के कब्जे से 50 पव्वे तथा घनश्याम भारद्वाज पुत्र स्व. बिशन स्वरूप, निवासी लाल इमली पड़ाव, टनकपुर के कब्जे से 50 पव्वे पिकनिक मार्का देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

शराब तस्करी के तीसरे मामले में रोडवेज बस स्टेशन टनकपुर के पास से वाहन संख्या-यूके 03बी, 5283 से सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर के कब्जे से 52 तथा उत्तम कुमार पुत्र साधू राम, निवासी चंद कालोनी टनकपुर के कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का देसी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। सभी छह लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी