Raksha Bandhan 2020 celebration : कोरोना वाॅरियर्स को बहनों ने बांधी राखी, स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना

भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 03:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 03:51 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020 celebration : कोरोना वाॅरियर्स को बहनों ने बांधी राखी, स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना
Raksha Bandhan 2020 celebration : कोरोना वाॅरियर्स को बहनों ने बांधी राखी, स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना

हल्द्वानी, जेएनएन : भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई के हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की। भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। कोरोना काल में मनाए रक्षा पर्व में बहनों ने दूसरों की जान बचाने में जुटे डाॅक्टर, मेडिकल स्टाफ और नियमों का पाठ पढ़ा रहे पुलिस व सीपीयू के जवानों को राखी बांधी। बहनों का स्नेह पाकर कोरोना वाॅरियर्स की चेहरे की खुशी झलक उठी। कई बहनों ने कोरोना वाॅरियर्स को सैनिटाइजर और मास्क बांटते हुए उनके स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र की कामना की।

गौजाजाली की रहने वाली बहनों अक्षिता और रक्षिता ने सीपीयू कर्मियों को राखी बांधने के साथ सैनिटाइजर भेंट किया। कालाढूंगी रोड निवासी तृष्टि, एकता और कल्पना वाष्र्णेय ने भाइयों के नहीं पहुंचने पर लड्डू गोपाल को राखी बांधकर रक्षा पर्व मनाया। त्योहार में इस बार बाहरी वस्तुओं का परहेज देखने को मिला। खासकर खुली मिठाई का चलन कम देखा गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोग खरीदारी से बचते दिखे। त्योहार के दिन बाजार में चहल-पहल कम रही। सुबह 9ः25 बजे तक भद्रा थी। इसके बाद राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। सर्वार्थ सिद्धि व आनंद योग और श्रवण नक्षत्र के संयोग में मने त्योहार को खास माना जा रहा है।

समाज की रक्षा का संकल्प लिया

मानव उत्थान सेवा समिति के कुसुमखेड़ा स्थित आश्रम में बहनों ने महात्मा सत्यबोधानंद और आश्रम की सेवकों को राखी बांधी। इस दौरान महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि रक्षा धागा जीवन को व्रतशील बनाने और जीवन जीने की प्रेरणा देता है। हमने जो व्रत या संकल्प ले लिया हो उसे अपने प्राणों से खेलते हुए भी पूरा करना चाहिए। कोरोना काल में हमें अपने, अपने परिवार व समाज की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी