दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने कहा, सिख भाइयों के हत्यारोपितों को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

रुद्रपुर में मल्सी लंका के सिख भाइयाें की हत्या करने वाले हत्यारोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके लिए महंगा से महंगा वकील भी किया जाएगा। यह बात दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने कहीं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:47 PM (IST)
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने कहा, सिख भाइयों के हत्यारोपितों को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सिरसा ने कहा, सिख भाइयों के हत्यारोपितों को दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : रुद्रपुर में मल्सी लंका के सिख भाइयाें की हत्या करने वाले हत्यारोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इसके लिए महंगा से महंगा वकील भी किया जाएगा। यह बात दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मजिंदर सिंह सिरसा ने कहीं। वह गुरुवार को बीते दिनों प्रीत नगर में हुई मल्सा लंका निवासी भाई गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह की हत्या के बाद आवास विकास स्थित गुरुद्वारे में अंतिम अरदास में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि एक समय सिखों ने पूरे भारत को मुगलों से बचाया था। आज सिखों को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है। कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने मृतक के स्वजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा भी की।

इस अवसर पर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके, भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद, उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख, बाबा अनूप सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के साथ ही कमेटी के गुरमीत सिंह, तजेंद्र सिंह विर्क, सुरमुख सिंह विर्क, मंजीत सिंह, संदीप चीमा, सुखदेव सिंह नामधारी, कुलविंदर सिंह किंदा, जगतार सिंह बाजवा, इकबाल सिंह चीमा आदि थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी