पिथौरागढ़ जिले की श्वेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिखाएंगी प्रतिभा

महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित की गई हैं। श्वेता को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थान दिया गया है। थल कस्बे की रहने वाली श्वेता उत्तर प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलती हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 08:00 AM (IST)
पिथौरागढ़ जिले की श्वेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिखाएंगी प्रतिभा
शनिवार को बीसीसीआइ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की।

जागरण संवाददाता, थल (पिथौरागढ़) : सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के हिस्से में शनिवार को एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। जिले की महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयनित की गई हैं। श्वेता को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में स्थान दिया गया है।

जिले के थल कस्बे की रहने वाली श्वेता उत्तर प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेलती हैं। शनिवार को बीसीसीआइ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। टीम में श्वेता विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी। बचपन से ही क्रिकेट से बेहद लगाव रखने वाली श्वेता इससे पूर्व इंडिया ए टीम में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

श्वेता ने इंटर तक खुद क्रिकेट की बारीकियां सीखी। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा पहुंची। जहां क्रिकेट कोच लियाकत अली ने उनकी प्रतिभा को तराशा। उन्होंने श्वेता को बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी बारीकियां सिंखाई। इसके बाद श्वेता हाइलैंडर स्पोट्र्स एकेडमी काशीपुर पहुंची। जहां संजय ठाकुर के निर्देशन में उन्होंने प्रशिक्षण लिया।

अपनी मेहनत और लगन से शनिवार को भारतीय महिला टीम का हिस्सा बनी। भारतीय टीम में उनके चयन से उत्तराखंड के खेल जगत में खुशी की लहर है। अर्जुन अवार्डी कै.हरिदत्त कापड़ी ने कहा कि श्वेता की सफलता उत्त्राखंड की बालिकाओं को खेल जगत में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करेगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी