गोवर्धनमठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती तीन दिन उत्तराखंड में

जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद 27 नवंबर को इकपर्णिका गैर वैशाली बिठौरिया नंबर-एक स्थित उनके आवास पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजेे तक संगोष्ठी दर्शन व दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:24 PM (IST)
गोवर्धनमठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती तीन दिन उत्तराखंड में
29 नवंबर को जगतगुरु हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : गोवर्धन मठ पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती उत्तराखंड आ रहे हैं। पहली बार कुमाऊं दौरे पर आ रहे स्वामी निश्चलानंद के हल्द्वानी व नैनीताल में कार्यक्रम तय है। वह तीन दिन तक कुमाऊं में रहेंगे। शुक्रवार रात उनके हल्द्वानी पहुंचने का कार्यक्रम है।

उत्तरांचल उत्थान परिषद के मनोज पाठक ने बताया कि जगतगुरु स्वामी निश्चलानंद 27 नवंबर को इकपर्णिका गैर वैशाली बिठौरिया नंबर-एक स्थित उनके आवास पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजेे तक संगोष्ठी, दर्शन व दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। 28 नवंबर को हल्द्वानी के फतेहपुर स्थित श्री चारधाम मंदिर गुजरौड़ा परिसर में पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाले धर्मसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार दोपहर में प्रसाद ग्रहण के बाद जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद नैनीताल के लिए रवाना होंगे।

उत्तरांचल उत्थान परिषद के मनोज पाठक ने बताया कि सोमवार 29 नवंबर को जगतगुरु निश्चलानंद सरस्वती नैनीताल हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह अधिवक्ताओं के साथ संवाद करेंगे। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का मार्गदर्शन संयुक्त राष्ट्र संघ व विश्व बैंक तक ने लिया है। पाठक ने कहा कि शंकराचार्य जी के दर्शन की अद्भुत महिमा है। उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी