शहीद मोहन जोशी की शहादत अमर : भगत

कारगिल युद्ध के दौरान 10 जून 1999 को शहीद हुए मोहन चंद्र जोशी की स्मृति में द्वार का उद्घाटन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
शहीद मोहन जोशी की शहादत अमर : भगत
शहीद मोहन जोशी की शहादत अमर : भगत

संस, कालाढूंगी : कारगिल युद्ध के दौरान 10 जून 1999 को शहीद हुए मोहन चंद्र जोशी की स्मृति में चकलुवा में बने गेट का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भगत ने शहीद के परिवारीजनों को सम्मानित किया।

गुरुवार को चकलुवा-देवीपुरा मार्ग में बने शहीद मोहन चंद्र जोशी की स्मृति में बने द्वार का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड वीर सपूतों की धरती है। शहीद मोहन चंद्र जोशी भी अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद विधायक भगत ने शहीद मोहन चंद्र जोशी के आवास पर जाकर शहीद के बड़े भाई गणेश जोशी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल बुढलाकोटी,तारा चंद्र पांडे, महेंद्र दिगारी, कैलाश बुढलाकोटी, सुच्चा ंिसह, भगत कुमटीया, अनिल बिष्ट, कुन्दन बसेडा, विक्रम जंतवाल, मनमोहन बसेड़ा, मदन देउपा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी