सात हजार विद्यार्थियों के पास एमबीपीजी कालेज की 25 हजार किताबें

एमबीपीजी कालेज की लाइब्रेरी से करीब 25 हजार किताबें गायब है। सात हजार विद्यार्थियों द्वारा पढ़ने के नाम पर ली गई इन किताबों को वापस ही नहीं लौटाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 01:03 AM (IST)
सात हजार विद्यार्थियों के पास एमबीपीजी कालेज की 25 हजार किताबें
सात हजार विद्यार्थियों के पास एमबीपीजी कालेज की 25 हजार किताबें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी कालेज की लाइब्रेरी से करीब 25 हजार किताबें गायब है। सात हजार विद्यार्थियों द्वारा पढ़ने के नाम पर ली गई इन किताबों को वापस ही नहीं लौटाया गया है। ऐसे में नया दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी में किताबों का टोटा पड़ गया है।

एमबीपीजी कालेज में इन दिनों नई कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक प्रथम वर्ष के दाखिले पूरे होने के बाद आनलाइन पढ़ाई शुरू करा दी गई है। इन विद्यार्थियों को छह जनवरी से लाइब्रेरी के माध्यम से विषयवार किताबें बांटी जानी हैं, मगर वहां किताबों की कमी हो गई है। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष दान सिंह मेहरा के अनुसार अब तक केवल स्नातक अंतिम वर्ष वाले विद्यार्थियों ने ही किताबें जमा की हैं। जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर की अन्य कक्षाओं के करीब सात हजार विद्यार्थी किताबें वापस लौटाने को तैयार नहीं हैं। हाल यह है कि लाइब्रेरी में कई विषयों की किताबें कम पड़ गई हैं। हालांकि मामले में कालेज प्रशासन सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। कालेज प्रशासन का कहना है कि जब तक किताबें जमा नहीं होंगी तब तक संबंधित विद्यार्थी को अगली कक्षा में दाखिला नहीं मिलेगा। पुस्तकालय कार्ड लेना जरूरी

एमबीपीजी कालेज के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष दान सिंह मेहरा ने बताया कि स्नातक प्रथम और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्याíथयों को कार्ड पुस्तकालय से लेना होगा। जिसके लिए उन्हें कालेज की फीस रसीद, एक फोटो और आधार कार्ड साथ लाना होगा। जबकि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्याíथयों को स्नातक अंतिम सेमेस्टर का नोड्यूज किया हुआ परिचय पत्र भी दिखाना होगा। बीएड की किताबें दो दिन मिलेंगी

बीएड प्रथम वर्ष के विद्याíथयों को सोमवार को पुस्तकालय से किताबें मिलेंगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर के विद्याíथयों को मंगलवार को किताबें मिलेंगी। किताबें लेने का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित है। इन दिनों में मिलेंगी किताबें

स्नातकोत्तर ( सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक)

- जंतु विज्ञान/भौतिक/बीएड 1 (शोध रसायन) : सोमवार

- गणित/बीएड 3 (शोध वनस्पति) : मंगलवार

- शिक्षाशास्त्र/ अंग्रेजी/ गृह विज्ञान : बुधवार

- इतिहास/ राजनीति शास्त्र/संस्कृत : गुरुवार

- समाजशास्त्र/ अर्थशास्त्र/ मनोविज्ञान : शुक्रवार

- एम कॉम/ संगीत/ हिंदी (शोध भूगोल) : शनिवार स्नातक (समय : सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक)

- बीए प्रथम वर्ष : सोमवार

- बीए द्वितीय वर्ष एवं पंचम सेमेस्टर : मंगलवार

- बीकॉम प्रथम वर्ष : बुधवार

- बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं पंचम सेमेस्टर : गुरुवार

- बीएससी प्रथम वर्ष : शुक्रवार

- बीएससी द्वितीय वर्ष एवं पंचम सेमेस्टर : शनिवार

chat bot
आपका साथी