बारिश से काठगोदाम स्‍टेशन को नुकसान के बाद देख ली‍जिए कौन कौन से ट्रेनें हुईं रद

भारी बारिश से गौला नदी का पानी काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। तेज बहाव के चलते स्टेशन की लाइन नंबर 11 का ट्रैक ध्वस्त होकर नदी में समा गया। वहीं लालकुआं व पंतनगर के बीच ट्रैक पर जलभराव से 16 ट्रेनें निरस्त व चार शार्ट टर्मिनेट की गई हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:41 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:41 AM (IST)
बारिश से काठगोदाम स्‍टेशन को नुकसान के बाद देख ली‍जिए कौन कौन से ट्रेनें हुईं रद
बारिश से काठगोदाम स्‍टेशन को नुकसान के बाद देख ली‍जिए कौन कौन से ट्रेनें हुईं रद

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : भारी बारिश से गौला नदी का पानी काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। तेज बहाव के चलते स्टेशन की लाइन नंबर 11 का ट्रैक ध्वस्त होकर नदी में समा गया। वहीं, लालकुआं व पंतनगर के बीच ट्रैक पर जलभराव से 16 ट्रेनें निरस्त व चार शार्ट टर्मिनेट की गई हैं। मंगलवार की रात सिर्फ गरीब रथ ट्रेन काठगोदाम तक पहुंच सकी।

बारिश के चलते गौला उफान पर है। बीती सोमवार की देर रात से नदी में पानी का बहाव तेज हुआ तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शंटिंग नेक लाइन नंबर 11 तक बारिश का पानी पहुंच गया। ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह जाने से ट्रैक ध्वस्त हो गया। अधिकारियों का कहना है कि शंटिंग लाइन टूटने से लंबी दूरी की गाडिय़ों के 'विश्रामÓ के लिए जगह नहीं है। इसके लिए नया विकल्प तलाश करना होगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत पांडेय व टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।

हल्द्वानी स्टेशन की सुरक्षा दीवार टूटी

गौला नदी का तेज प्रवाह जवाहर नगर से होते हुए हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के करीब तक पहुंच गया है। पानी की तेज धार से स्टेशन के पास बनी सुरक्षा दीवार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने लगी है। जिससे स्टेशन की तरफ खतरा बढ़ गया है। वहीं, गौलापार में नवनिर्मित स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है। रेलवे मुख्य ट्रैफिक इंचार्ज मोहन राम आर्य ने हल्द्वानी स्टेशन परिसर में सुरक्षा दीवार का निरीक्षण किया।

पूर्वोत्तर रेलवे से जारी हेल्पलाइन नंबर

लालकुआं- 9368702978

हल्द्वानी - 9368702979

काठगोदाम - 9368702980

रुद्रपुर- 9368702984

रेलवे ने 1300 यात्रियों को बसों से भेजा घर

ट्रेन से वापस लौट रहे यात्री ट्रैक पर पानी भरने से रास्ते में ही फंस गए। ऐसे में रेलवे की ओर से बसों में भरकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया। डीसीआइ मुकेश गुप्ता ने बताया कि करीब 20 बसों में यात्रियों को रुद्रपुर, हल्दीरोड व पंतनगर से बैठाकर गंतव्य तक पहुंचाया गया।

रद की गई ट्रेनें

-काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 19 अक्टूबर को निरस्त

-रामनगर-जैसलमेर 19 अक्टूबर को निरस्त

-देहरादून-काठगोदाम ट्रेन 19 अक्टूबर को निरस्त

-काठगोदाम-देहरादून 20 अक्टूबर को निरस्त

-नई दिल्ली-काठगोदाम ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-काठगोदाम-नई दिल्ली 20 अक्टूबर को निरस्त

-काठगोदाम-देहरादून 20 अक्टूबर को निरस्त

-देहरादून-काठगोदाम 20 अक्टूबर को निरस्त

-काठगोदाम-दिल्ली ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-रामनगर-दिल्ली ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-दिल्ली-काठगोदाम ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-दिल्ली-रामनगर ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-बरेली सिटी-काशीपुर ट्रेन 20 अक्टूबर को निरस्त

-काठगोदाम-मुरादाबाद 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक निरस्त

-मुरादाबाद-काठगोदाम 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक निरस्त

-रामनगर-मुरादाबाद 20 अक्टूबर से अगली सूचना तक निरस्त

शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें

-काठगोदाम से हावड़ा बाघ एक्सप्रेस रामपुर तक चलेगी

-लखनऊ काठगोदाम लिंक एक्सप्रेस इज्जतनगर तक चलेगी

-रानीखेत एक्सप्रेस रुद्रपुर तक चलेगी

-गरीब रथ बुधवार को बरेली होते हुए जाएगी

नदी किनारे से स्टेशन पर पहुंचाए गए लोग

हल्द्वानी स्टेशन के पास जवाहर नगर व गौला नदी क्षेत्र में रह रहे झुग्गी बस्ती के लोगों को नदी किनारे से बीते सोमवार की रात प्रशासन से रेलवे प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया। वहीं मंगलवार की सुबह ज्यादातर लोग फिर से अपने घर पहुंच गए। जिससे नदी में बहने का खतरा बरकरार है।

chat bot
आपका साथी