चंपावत जिले में बगैर अनुमति के चल रहा स्क्रीनिंग प्लांट सीज

चम्पावत जनपद की चल्थी स्थित लधिया नदी में रिवर ट्रेनिंग व खनन पट्टों की आड़ में जमकर अवैध खनन हो रहा है। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए खान अधिकारी ने छापेमारी कर बगैर अनुमति चल रहे स्क्रीनिंग प्लांट को सीज कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 09:17 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 09:17 AM (IST)
चंपावत जिले में बगैर अनुमति के चल रहा स्क्रीनिंग प्लांट सीज
चंपावत जिले में बगैर अनुमति के चल रहा स्क्रीनिंग प्लांट सीज

चम्पावत, जागरण संवाददाता : चम्पावत जनपद की चल्थी स्थित लधिया नदी में रिवर ट्रेनिंग व खनन पट्टों की आड़ में जमकर अवैध खनन हो रहा है। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए खान अधिकारी ने छापेमारी कर बगैर अनुमति चल रहे स्क्रीनिंग प्लांट को सीज कर दिया। साथ ही खनन पट्टे धारकों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध खनन में संलिप्ता मिली तो कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। 

जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित चल्थी की लधिया नदी में अवैध खनन का कारोबारी तेजी से फल फूल रहा है। सरकार ने नदी में तीन खनन पट्टे व करीब पांच रिवर ट्रेनिंग के पट्टे स्वीकृत किए। वर्तमान में मात्र एक खनन पट्टा व रिवर ट्रेनिंग के पट्टे बचे हुए हैं। इनकी आड़ में खनन माफिया पोकलैंड व जेसीबी मशीन लगाकर जमकर अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध खनिज निकासी कर उसे क्रशरों व ऑलवेदर रोड में कार्य कर रही कंपनियों को बेच रहे हैं। यही नहीं अवैध खनिज को बगैर रॉयल्टी व रवन्ने के टनकपुर व खटीमा तक पहुंचाया जा रहा है। 

चल्थी स्कूल के पास ही एक खनन कारोबारी ने स्टॉक की आड़ में स्क्रीनिंग प्लांट लगा दिया। स्टॉक स्वामी नदी से खनिज निकासी कर स्क्रीनिंग प्लांट में स्क्रीन कर बिक्री कर मोटा मुनाफा कमा रहा था। दैनिक जागरण ने अपने पूर्व के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद डीएम विनीत तोमर ने राजस्व व खनन विभाग को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ज्येष्ठ खान अधिकारी राजपाल लेघा ने स्टॉक स्वामी जगदीश चंद्र शर्मा पुत्र स्व. घनश्याम शर्मा की भूमि में बगैर अनुमति चल रहे स्क्रीनिंग प्लांट को अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया। और उसकी सुपुर्दगी जगदीश के पुत्र सूरज शर्मा को दे दी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी