ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन : डबराल और पंत को फिर अध्यक्ष-महामंत्री का जिम्मा

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में रविवार को मुख्य अतिथि शहरी आवास मंत्री बंशीधर भगत व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने जिले के हर ब्लॉक से तीन-तीन वीडीओ को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:59 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:59 AM (IST)
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन : डबराल और पंत को फिर अध्यक्ष-महामंत्री का जिम्मा
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन : डबराल और पंत को फिर अध्यक्ष-महामंत्री का जिम्मा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में रविवार को मुख्य अतिथि शहरी आवास मंत्री बंशीधर भगत व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने जिले के हर ब्लॉक से तीन-तीन वीडीओ को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया है। इस दौरान एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ, जिसमें आपसी सहमति से संजय डबराल को दोबारा अध्यक्ष व सुनील कुमार पंत को महामंत्री चुना गया।

नवाबी रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री भगत को समस्याओं से अवगत भी कराया और समय से वेतन देने के साथ अति उत्तम व उत्कृष्ट की बाध्यता रद करने की मांग की। मनरेगा योजना में ग्राम पंचायतों को डोंगल दिलवाने मुद्दा भी उठाया। जिस पर भगत ने जल्द शासन स्तर से समाधान कराने का आश्वासन दिया। अधिवेशन में ग्राम विकास विभाग के सेवानिवृत्त अफसरों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इससे पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, जिपं उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री रेनू अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, डीडीओ रमा गोस्वामी, सहायक परियोजना निदेशक संगीता आर्य, बीडीओ डा. निर्मला जोशी, एसोसिएशन प्रदेश महामंत्री केएस सामंत, उमेश सनवाल आदि मौजूद थे।

भगवत उपाध्यक्ष व उत्तम संयुक्त सचिव

चुनाव के दौरान भगवत नाथ गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्रनाथ उपाध्यक्ष, उत्तमनाथ संयुक्त सचिव, दीपक पांडे प्रांतीय प्रतिनिधि, दिनेश चंद्र दुर्गापाल कोषाध्यक्ष, नवीन चंद्र कपिल ऑडिटर, धीरज जोशी सलाहकार, राजदीप वर्मा सह सलाहकार, गोपाल शाही मीडिया प्रभारी व रमेश चंद्र जोशी संरक्षक बनाए गए। निर्वाचन अधिकारी की भूमिका तनवीर असगर, महेश्वर अधिकारी व मनमोहन रावत ने निभाई।

chat bot
आपका साथी