Salt by Election : चप्पे-चप्पे पर है नजर, चुनाव में गड़बड़ किया तो होगी कार्रवाई

Salt by Election सभी पोलिंग पार्टियां व पुलिस बल दोपहर बाद ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। पीठासीन व मतदान अधिकारी कार्मिकों के साथ ही पुलिस व सशस्त्र बलों के जवानों ने 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों में तैनाती ले ली।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:30 AM (IST)
Salt by Election : चप्पे-चप्पे पर है नजर, चुनाव में गड़बड़ किया तो होगी कार्रवाई
चप्पे-चप्पे पर खाकी के साथ पीएसी, आइआरबी व आइटीबीपी के जवान मुस्तैद हैं।

जागरण संवाददाता, भिकियासैंण (अल्मोड़ा) : Salt by Election : उपचुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी की तो दबोच लिए जाएंगे। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कॅरियर तबाह होगा सो अलग। सभी पोलिंग पार्टियां व पुलिस बल दोपहर बाद ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। पीठासीन व मतदान अधिकारी कार्मिकों के साथ ही पुलिस व सशस्त्र बलों के जवानों ने 151 बूथ व 129 मतदान केंद्रों में तैनाती ले ली। संवेदनशील 24 बूथों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यहां चप्पे-चप्पे पर खाकी के साथ पीएसी, आइआरबी व आइटीबीपी के जवान मुस्तैद हैं। 

जीआइसी स्थित नियंत्रण कक्ष से शुक्रवार को सात जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट,  70 नोडल एवं 97 माइक्रो आब्जर्वर सल्ट के लिए रवाना हुए। सीओ की अगुआई में छह इंस्पेक्टर, 29 एसआइ, 23 हेड कांस्टेबल, 207 कांस्टेबल समेत 250 होमगार्ड और 86 पीआरडी जवान भी भेजे गए। 

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मतदान ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों व जवानों को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी। बोले कि मुस्तैदी से दायित्व निभाएं। निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया पूरा कराएं। किसी भी समस्या पर संबंधित सेक्टर या जोनल मजिस्ट्रेट से संपर्क करें। तत्काल निदान होगा।  

कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता : एसएसपी

एसएसपी पंकज भट्ट ने जवानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आप पर है। पूरी तरह मुस्तैद रहें। हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहें। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी निभाएं। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी