महिला डिग्री कॉलेज में गंगा स्वच्छता विषय पर साजिया ग्रुप का नाटक अव्वल

गुरुवार को छात्राओं के बीच नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक डा. एसडी तिवारी ने जागरूकता संबंधी स्वरचित गीत सुनाकर किया। नाटक प्रतियोगिता में साजिया ग्रुप पहले हिताक्षी जोशी ग्रुप दूसरे और श्रुति पंत ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 05:42 PM (IST)
महिला डिग्री कॉलेज में गंगा स्वच्छता विषय पर साजिया ग्रुप का नाटक अव्वल
अमृत महोत्सव के तहत भी कालेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : महिला डिग्री कॉलेज में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा जारी है। तीसरे दिन गुरुवार को छात्राओं के बीच नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। शुभारंभ वरिष्ठ प्राध्यापक डा. एसडी तिवारी ने जागरूकता संबंधी स्वरचित गीत सुनाकर किया। नाटक प्रतियोगिता में साजिया ग्रुप पहले, हिताक्षी जोशी ग्रुप दूसरे और श्रुति पंत ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायकों में डा. तनुजा बिष्ट, डा. संध्या गड़कोटी एवं डा. सरस्वती रहे। इस मौके पर संयोजिका डा. प्रभा साह, डा. गीता पंत, डा. रजनी मेहरा, डा. प्राची जोशी, डा. रेखा जोशी,  डा. बीना मथेला, डा. छवि कांडपाल, डा. मंजरी चौधरी, डा. ऋतुराज पंत, डा. राकेश नौटियाल, डा. ललिता जोशी आदि मौजूद रहे।

छात्राओं ने जाना 'दांडी मार्च' और पंचायती राज व्यवस्था

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला डिग्री कॉलेज में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डा. शशि पुरोहित के दिशा-निर्देशन में छात्राओं को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की विविध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आंदोलन की वर्तमान में प्रासांगिकता पर भी प्रकाश डाला गया। डा. बीना जोशी ने पंचायती राज व्यवस्था व डा. महेश कुमार ने 'दांडी मार्चÓ पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डा. एसडी तिवारी, डा. रश्मि पंत, डा. प्राची जोशी, डा. रजनी मेहरा, डा. सरस्वती बिष्ट, डा. कंचन जोशी, वैभव पंत, डा. श्वेता विश्नोई आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी