संघ की हल्द्वानी शाखा ने जारी की विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सूची, कोरोना बचाव के लिए फोन पर मिलेगा परामर्श

आरएसएस हल्द्वानी नगर शाखा की की मुहिम से कुमाऊं भर के लोग लाभांवित हो रहे हैं। डाक्टर कोरोना से बचाव के उपाय के साथ कोरोना के लक्षण होने पर बचाव के तरीकों और घर पर रहते हुए खुद की देखभाल करने के बारे में बता रहे हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 01:34 PM (IST)
संघ की हल्द्वानी शाखा ने जारी की विशेषज्ञ डाॅक्टरों की सूची, कोरोना बचाव के लिए फोन पर मिलेगा परामर्श
मरीजों का मनोबल बढ़ाने व उन्हें तनाव से बाहर निकालने में भी आरएसएस की मुहिम उपयोगी साबित हो रही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डाक्टर मोबाइल फोन पर परामर्श दे रहे हैं। मुहिम में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक डाक्टर शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हल्द्वानी नगर शाखा की की मुहिम से कुमाऊं भर के लोग लाभांवित हो रहे हैं। डाक्टर कोरोना से बचाव के उपाय के साथ कोरोना के लक्षण होने पर बचाव के तरीकों और घर पर रहते हुए खुद की देखभाल करने के बारे में बता रहे हैं। मरीज को किस स्थिति में अस्पताल जाने की जरूरत है़? कोरोना के गंभीर व सामान्य लक्षणों की पहचान किस तरह हो सकती है? जैसी जानकारी काफी उपयोगी साबित हो रही है। मरीजों का मनोबल बढ़ाने व उन्हें तनाव से बाहर निकालने में भी आरएसएस की मुहिम उपयोगी साबित हो रही है।

होम्योपैथिक मरामर्श

नाम व संपर्क नंबर                 समय

डा. एस शर्मा, 9410937888          प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. अशोक लोहनी, 9412034443      प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. आरएस भान, 9897271337        प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. गौरव बिष्ट, 7737269262         प्रातः 10 से शाम 4 बज

एलोपैथिक परामर्श

नाम व संपर्क नंबर               समय

डा. नीलांबर भट्ट,9634289700     प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. डीसी पंत, 9927024102        सायं 4 से 6 बजे

डा. एएन सिंहा, 9927713234       सायं 6 से 7 बजे

डा. रोहित गोयल, 9085097377     सायं 6 से 7 बजे

डा. भारत भूषण, 9411515337      सायं 5 से 7 बजे

डा. दीपक अग्रवाल, 8375994559   दोपहर 1 से 3 बज

डा. एमसी तिवारी, 7060067823     सायं 6 से 7 बजे

(नोटः डा. भारत भूषण केवल सोमवार जबकि अन्य डाक्टर प्रतिदिन परामर्श देंगे।)

आयुर्वेदिक परामर्श

नाम व संपर्क नंबर               समय

डा. विनय खुल्लर, 9897869586    24 घंटे

डा. एनके मेहता, 9412383283      प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. राहुल गुप्ता, 8979921877      प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. आरसी जोशी, 9411163117     प्रातः 10 से शाम 4 बजे

अतुल राजपाल, 7017925804       प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. पीडी जोशी, 9837531514      प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. गौरव बिष्ट, 9412169183      प्रातः 10 से शाम 4 बजे

डा. आदित्य लोहनी, 7017809991   प्रातः 10 से शाम 4 बजे

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी