खैरोला पांडे के तोक बेलधार में बनेगा मार्ग

खेैरोला पांडे के तोक बेलधार में बनेगा मार्ग। इस प्रस्ताव को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में मंजूर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:20 PM (IST)
खैरोला पांडे के तोक बेलधार में बनेगा मार्ग
खैरोला पांडे के तोक बेलधार में बनेगा मार्ग

संस,भीमताल: विकासखंड भीमताल के अन्तर्गत ग्राम सभा खैरोला पांडे के तोक बेलधार को मुख्य मार्ग से जोड़ा जायेगा। ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्रामीणों के इस मार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

ग्राम प्रधान किरन पलड़िया की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों ने मार्ग के निर्माण की मांग को रखा। ग्रामीणों का कहना था कि मार्ग का निर्माण न होने से लोगों को पगडंडी से गुजरना पड़ता है। बरसात में पगडंडी पर चलना खतरनाक हो जाता है। स्थानीय युवाओं ने बताया कि मार्ग न होने के कारण कई योजनाओं को गांव के धरातल पर नहीं उतारा जा सका है। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत निधि से मार्ग निर्माण के लिए दो लाख की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कार्य को प्रारंभ कर निश्चित समयावधि में पूर्ण कर दिया जायेगा। बैठक में बिजली, सिचाई और पानी की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा मनरेगा कार्यो समेत विकास के कई अन्य प्रस्ताव भी पास किये गये। बैठक में ग्राम प्रधान किरन पलड़िया, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी केएस सामंत, आरपी टम्टा, भुवन पलड़िया, सोनी शर्मा, रमेश दुम्का, उमेश दुम्का ज्योति वृजवासी, दीपा वृजवासी आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी