भविष्य निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम : डॉ. रौतेला

जीजीआइसी धौलाखेड़ा में आयोजि राजकीय शिक्षक संघ के समारोह को मेयर ने किया संबोधित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:39 PM (IST)
भविष्य निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम : डॉ. रौतेला
भविष्य निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम : डॉ. रौतेला

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बच्चे देश का भविष्य हैं। भविष्य को गढ़ने और उसे सही दिशा देने में शिक्षकों की अहम भूमिका है। शिक्षकों को इमानदारी के साथ अपना पेशा निभाना चाहिए। निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने जीजीआइसी धौलाखेड़ा में आयोजित राजकीय शिक्षक संघ के विदाई व सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में 2017-18 में रिटायर्ड 29 शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रभारी अपर शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने कहा सेवानिवृत्त के बाद भी शिक्षक खुद को रचनात्मक कामों में व्यस्त रखें। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भीम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, एलएम पांडे, डॉ. कन्नू जोशी, चंद्रशेखर पुजारी, सुरेश उप्रेती, विवेक पांडे, विनोद जीना, हेम तिवारी, जगदीश बिष्ट, त्रिलोक बृजवासी, जगदीश चुफाल, अमर सिंह बिष्ट, जानकी अधिकारी ने विचार रखे। इनका हुआ सम्मान

ओमेंद्र गंगवार, वीरेंद्र पाल द्विवेदी, पूरन चंद्र जोशी, मीना राणा, बी डालाकोटी, प्रगति साह, चंद्र मिश्र, हरीश पाठक, गोविंद रैक्वाल, गिरीश कांडपाल, जगह सिंह मेवाड़ी, स्वराज सिंह फत्र्याल, माहेश्वरी टम्टा, बद्री दत्त रौतेला, हरी दत्त कफलटिया, नारायण पांडे, दिनेश शाक्य, पूरन बधानी, नरेंद्र सिंह नेगी, चंदन सिंह रैक्वाल, महेंद्र प्रताप नारायण, लोचन प्रसाद गंगवार, बीबी जोशी, दीप्ति तिवारी, डुंगर सिंह, दिनेश चंद्र, जीत सिंह ठगुन्ना, हरिप्रिया त्रिपाठी, संजय वर्मा। जन जन की वाणी है संस्कृति नैनीताल : श्रीराम संस्कृत विद्यालय तल्लीताल में दस दिनी शिविर का समारोहपूर्वक समापन हो गया। इस मौके पर वक्ताओं ने संस्कृत को जन जन की भाषा करार देते हुए इसके प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया।

रविवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पदमाकर मिश्र, कुमाऊं विवि संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. जया तिवारी, संस्कृत भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रताप ने संस्कृत के विविध आयामों की चर्चा की। इस दौरान संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रो. जया तिवारी को नगर अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश जोशी को नगर संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के साथ ही डॉ. नवीन बेलवाल, डॉ. नवीन जोशी, गोपाल दत्त त्रिपाठी, डॉ. देवेंद्र प्रसाद हर्बोला, महेश तिवारी, डॉ. रमेश जोशी, नारायण दत्त पाण्डे, मोहन चंद्र भट्ट, प्रेमा रावत, दीपक कुमार, लक्ष्मण सिंह, अशोक शर्मा, कल्पना मिश्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी