दो घंटे कैश काउंटर बंद, रोडवेज बसों का संचालक लटका

लंबे रूट की बसों में अपनों को ड्यूटी देने के लिए कर्मचारी संगठनों में रार हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:24 PM (IST)
दो घंटे कैश काउंटर बंद, रोडवेज बसों का संचालक लटका
दो घंटे कैश काउंटर बंद, रोडवेज बसों का संचालक लटका

जासं, हल्द्वानी : लंबे रूट की बसों में 'अपनों' को ड्यूटी देने के लिए कर्मचारी संगठनों के बीच रार पड़ गई है। एक संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कैश काउंटर बंद कर रूट से आने वाली बसों का किराया व मशीन खाली करना बंद कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा। शाम करीब साढ़े चार बजे कैश जमा कर मशीनें खाली कर नए रूट के लिए अपडेट की गई। इसके बाद बसों का संचालन सुचारू हुआ।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद लंबी रूट की बसों में सीनियर व नियमित कर्मचारियों को ड्यूटी में प्राथमिकता देने की मांग उठा रहा है। वहीं भारतीय मजदूर संघ अपने संगठन के कर्मचारियों को ड्यूटी देने की मांग कर रहा है। इसको लेकर दोनों संगठनों के बीच लंबे समय से तकरार पड़ी है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मांगों को लेकर कैश काउंटर बंद कर दिया। इससे चालक-परिचालक न कैश जमा कर सके और न मशीनों को अपडेट करा सके। इस दौरान दिल्ली आदि रूटों को जाने वाली बसों का संचालन भी नहीं हो पाया। वहीं करीब साढ़े चार बजे कर्मचारी शांत हुए और कैश जमा कर मशीनों को खाली कर उन्हें अपडेट किया गया, जिसके बाद बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा जा सका।

chat bot
आपका साथी