खनन से कमाए छह करोड़ रुपयों से बनेंगी कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की सड़कें

खनन कार्य से मिले पैसों से कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की छोटी-छोटी सड़कों को बनाया जाएगा। ताकि लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया जा सके। जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की बैठक के बाद इस बजट से करीब छह करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:47 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:47 PM (IST)
खनन से कमाए छह करोड़ रुपयों से बनेंगी  कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की सड़कें
खनन से कमाए छह करोड़ रुपयों से बनेंगी कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की सड़कें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : खनन कार्य से मिले पैसों से कालाढूंगी व हल्द्वानी विधानसभा की छोटी-छोटी सड़कों को बनाया जाएगा। ताकि लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा किया जा सके। जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की बैठक के बाद इस बजट से करीब छह करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द टेंडर करा काम शुरू कर दिया जाएगा।

जिला खनिज न्यास फाउंडेशन में खनन से होने वाली इनकम का कुछ प्रतिशत जमा होता है। जिसे जनहित से जुड़े काम जैसे सड़क, पानी लाइन, स्कूल के सुंदरीकरण आदि में खर्च किया जाता है। हाल में हुई बैठक में दो करोड़ रुपये टीपीनगर क्षेत्र में नई पानी की लाइन बिछाने के लिए मिले थे। इसके अलावा छोटी-छोटी 20 सड़कों के लिए भी पैसे मिले हैं।

इन सड़कों का होगा काम

कलावती बैंक्वेट हॉल के पास 700 मीटर सीसी सड़क। रामपुर रोड पर आनंदा इंक्लेव 320 मीटर। आनंदपुर में डिफेंस कॉलोनी से महादेव कॉलोनी तक 700 मीटर। कमलुवागांजा रोड में लक्ष्मी विहार-हरकपुर क्वीरा की 500 मीटर सड़क। कमलुवागांजा में शराब भट्टी के पास में आधा किमी सड़क। राधे-राधे विहार-हिम्मतपुर मल्ला में 1300 मीटर सड़क। कुसुमखेड़ा में गायत्री नगर फेज टू में कुल 1500 मीटर सड़क। भगवानपुर ब्लॉक में शिव मंदिर के बगल में सवा किमी सड़क। हीरानगर में शिवपुरम टू वाली सड़क डेढ़ किमी। हिम्मतपुर मल्ला में सरस्वती विहार क्षेत्र में 1300 मीटर सड़क। हरिपुर नायक में 300 मीटर सडक का निर्माण। श्रमिक बस्ती शीशमहल में 1073 मीटर सड़क का निर्माण। एनएच 87 से उजाला नगर होकर इंदिरानगर तक 750 मीटर सड़क। तिकोनिया चौराहे से राजपुरा खनन गेट तक 700 मीटर सड़क।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी