आजादी के बाद पहली बार अल्मोड़ा जिले के इस गांव में पहुंचेगी सड़क

आजादी के बाद पहली बार सरस्यों गांव के बाशिंदे सड़क की सुविधा मिली है। शहर से सटे होने व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अव्वल इस ग्राम पंचायत तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। शासन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसे वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:54 PM (IST)
आजादी के बाद पहली बार अल्मोड़ा जिले के इस गांव में पहुंचेगी सड़क
आजादी के बाद पहली बार अल्मोड़ा जिले के इस गांव में पहुंचेगी सड़क

अल्मोड़ा, जागरण संवाददाता : आजादी के बाद पहली बार सरस्यों गांव के बाशिंदे सड़क की सुविधा मिली है। शहर से सटे होने व सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अव्वल इस ग्राम पंचायत तक सड़क नहीं पहुंच सकी थी। इधर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की पहल पर शासन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इसे वित्तीय स्वीकृति दे दी है। पहली किस्त के तौर पर एक करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। जल्द ही रोड निर्माण शुरू हो जाएगा।

जिला मुख्यालय के सबसे करीबी गांवों में शुमार सरस्यों व इससे लगी नई कॉलोनी व जैंगोव ग्राम सड़क से जुड़ेगा। वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा भाजपा विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दमुवाधारा से सरस्यों तक सड़क बनाने का वादा किया था। देर से ही सही पर सब्जी उत्पादक इस ग्रामपंचायत में पहली बार सड़क पहुंचाने की तैयारी पूरी हो गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन ने पीएमजीएसवाइ के तहत तीन किमी लंबी सड़क के लिए एक करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि रोड निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा।

ग्रामीणों की बांछें खिलीं,दो हजार की आबादी को मिलेगा लाभ

वर्षों से सड़क सुख की राह तक रहे सरस्यों गांव के बाशिंदे खुश हैं। सड़क बनने से जैंगोव (जैंगल), नई कॉलोनी से सरस्यों तक करीब दो हजार की आबादी को लाभ होगा। वरिष्ठ संस्कृति कर्मी नवीन बिष्ट, त्रिलोक सिंह बिष्ट, पिंकी बिष्ट, मुन्ना बिष्ट, चंदन सिंह, मनोहर लाल, कमल बिष्ट, पूरन सिंह, दीवान सिंह, पूर्व सैनिक चंद्र बिष्ट, हर सिंह, किशन सिंह आदि ने विस उपाध्यक्ष चौहान की पहल को जनहित में बताया।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी