कठघरिया से पनियाली तक क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत काम काम पेयजल लाइन लीकेज ने रोका

हल्द्वानी के कठघरिया से पनियाली तक एक किमी तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम पेयजल लाइन लीकेज की वजह से लटका है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:18 PM (IST)
कठघरिया से पनियाली तक क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत काम काम पेयजल लाइन लीकेज ने रोका
कठघरिया से पनियाली तक क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत काम काम पेयजल लाइन लीकेज ने रोका

हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी के कठघरिया से पनियाली तक एक किमी तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम पेयजल लाइन लीकेज की वजह से लटका है। जनप्रतिनिधि कई बार जलसंस्थान से लीकेज मरम्मत की मांग कर चुके हैं। अब तक अफसरों की ओर से लीकेज सुधारने का काम नहीं किया गया है। इससे जलभराव के साथ ही सड़क भी लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही है।

पनियाली-बजूनिया हल्दू के क्षेपं सदस्य अक्षय सुयाल ने बताया कि कठघरिया से पनियाली तक एक किमी सड़क की मरम्मत का काम होना है। लोनिवि ने गड्ढों में पेचिंग का काम शुरू करवाना है। वहीं जलसंस्थान की मुख्य पेयजल लाइन में तीन स्थानों पर लीकेज हैं। इन लीकेज से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है। जलसंकट से जूझ रहे गांवों की समस्या लीकेज से और बढ़ गयी है। जलसंस्थान ने कुछ दिन पहले लीकेज को पाइप लगाकर बंद करवाया था। कुछ दिन बाद ही पाइप फटने व ढीले होने से पानी फिर रिसन शुरू हो गया। वहीं लोनिवि के ठेकेदार लाइनों की मरम्मत कर लीकेज बंद होने पर ही पेचिंग का काम शुरू करने के लिए कह रहे हैं। जलसंस्थान के कर्मचारियों से लेकर अफसरों तक कई बार लीकेज मरम्मत की मांग की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं अवर अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि जल्द लाइनों की मरम्मत का काम करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी