एमबीपीजी ने दस फीसद सीटें बढ़ाने को विवि से किया अनुरोध

जासं हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज ने विद्यार्थियों की मांग को आधार बनाते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दस फीसद सीटें बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:25 PM (IST)
एमबीपीजी ने दस फीसद सीटें बढ़ाने को विवि से किया अनुरोध
एमबीपीजी ने दस फीसद सीटें बढ़ाने को विवि से किया अनुरोध

जासं, हल्द्वानी : एमबीपीजी कालेज ने विद्यार्थियों की मांग को आधार बनाते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में दस फीसद सीटें बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है। कालेज प्रशासन की ओर से इस संबंध में पत्र भेजा गया है। यदि सीटें बढ़ती हैं तो कालेज में बीए, बीएससी और बीकाम में 466 सीटों का इजाफा होगा।

बीते दिनों छात्रनेताओं की अगुवाई में विद्यार्थियों ने कालेज की प्राचार्य डा. बीना खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपकर आनलाइन आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की थी। साथ ही कहा था कि ऐसा करने के लिए सीटों की बढ़ोतरी जरूरी है। जिसके बाद प्राचार्य ने ज्ञापन के साथ एक अनुरोध पत्र बनाकर स्नातक प्रथम वर्ष में दस फीसद सीटें बढ़ाए जाने को लेकर कुमाऊं विवि को पत्र भेजा है। एमबीपीजी में वर्तमान में बीए की 1380, बीएससी की 1440 और बीकाम की 88 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सभी कक्षाओं की दो मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं। 24 अक्टूबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है। दाखिले के लिए 24 तक मौका

एमबीपीजी में बीए, बीएससी और बीकाम की दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों के नाम हैं उनके पास दाखिला लेने का आखिरी मौका 24 अक्टूबर तक है। इसके बाद उन्हें दाखिला नहीं मिलेगा। उन्हें कालेज के एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) में अपने शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद उन्हें 26 अक्टूबर तक फीस जमा करनी होगी। भूगोल का प्रैक्टिकल 27 और 28 को

एमबीपीजी कालेज के बीए-बीएससी प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा 27 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होगी। विभागाध्यक्ष डा. बीआर पंत ने बताया कि बीए-बीएससी छठे सेमेस्टर भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 28 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होगी। संगीत का प्रेक्टिकल 23 को

महिला कालेज में बीए प्रथम वर्ष और बीए छठे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 23 अक्टूबर को होगी। विभाग की डा. छवि कांडपाल ने सभी छात्राओं से पूर्वाह्न 11 बजे कालेज में उपस्थित रहने को कहा है।

chat bot
आपका साथी