हल्‍द्वानी में सादगी से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, नहीं निकली प्रभात फेरी

देश का 72वां गणतंत्र दिवस हल्‍द्वानी में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रमों से दूरी बनाई गई है लेकिन लोगों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं है। सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज पर आकर वीर शहीदों को याद किया गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:02 PM (IST)
हल्‍द्वानी में सादगी से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, नहीं निकली प्रभात फेरी
हल्‍द्वानी में सादगी से मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, नहीं निकली प्रभात फेरी

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : देश का 72वां गणतंत्र दिवस हल्‍द्वानी में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। कोविड-19 को देखते हुए रंगारंग कार्यक्रमों से दूरी बनाई गई है, लेकिन लोगों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं है। सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज पर आकर वीर शहीदों को याद किया गया। नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, विजेंद्र सिंह चौहान, गणेश भट्ट, केबी उपाध्याय, पूजा चंद्रा आदि मौजूद रहे। इससे पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। एसडीएम कोर्ट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम विवेक राय ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। पुलिस बहुद्देशीय भवन, तहसील परिसर में भी तिरंगा फहराया गया। इस बार नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है। इधर शहर के कुछ स्कूलों में भी प्रतीकात्मक रूप से गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया।

chat bot
आपका साथी