हल्द्वानी में अग्रसेन चौराहे पर टूटी मुख्य पेयजल लाइन की हुई मरम्मत, बरेली रोड अब एयर लॉक बनी समस्या

अग्रसेन चौराहे पर टूटी मुख्य पेयजल लाइन की जल संस्थान ने मरम्मत तो कर ली है लेकिन एयर लॉक की वजह से बरेली रोड की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। एयर लॉक दूर होने में एक से दो दिन का समय लगने की संभावना जल संस्थान जता रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 01:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 01:50 PM (IST)
हल्द्वानी में अग्रसेन चौराहे पर टूटी मुख्य पेयजल लाइन की हुई मरम्मत, बरेली रोड अब एयर लॉक बनी समस्या
हल्द्वानी में अग्रसेन चौराहे पर टूटी मुख्य पेयजल लाइन की हुई मरम्मत, बरेली रोड अब एयर लॉक बनी समस्या

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : हल्द्वानी के अग्रसेन चौराहे पर टूटी मुख्य पेयजल लाइन की जल संस्थान ने मरम्मत तो कर ली है, लेकिन एयर लॉक की वजह से बरेली रोड की पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। एयर लॉक दूर होने में एक से दो दिन का समय लगने की संभावना जल संस्थान जता रहा है।

लोक निर्माण विभाग अग्रसेन चौराहे पर नाला निर्माण कर रहा है। इसके लिए चौराहे पर खुदान हो रहा है। जेसीबी से खुदान के दौरान चौराहे पर जल संस्थान की पेयजल लाइन टूट गई थी। इससे बरेली रोड पर जल संकट के साथ ही अग्रसेन चौराहे पर जल भराव की समस्या खड़ी हो गई। दिन रात मशक्कत के बाद जल संस्थान ने सोमवार शाम तक 14 इंच मोटी पेयजल लाइन की मरम्मत का काम करवाया। इस दौरान तीन दिन तक बरेली रोड की पेयजल सप्लाई बंद रही।

सोमवार शाम और मंगलवार सुबह जल संस्थान ने जलापूर्ति शुरू कर दी। इसके बावजूद मंगल पड़ाव, गांधीनगर इलाके में जलापूर्ति नहीं हुई। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बंद रखने से लाइन में एअर लॉक की समस्या आ जाती है। एअर लॉक दूर होने में एक से दो दिन का समय लगता है। एयर लॉक जल्द दूर हो, उसके लिए 14 इंच की पेयजल लाइन में।पानी का दबाब बढ़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी