अस्पताल के बाहर स्वजनों ने नवजात को फेंका, कर्मचाारियों ने देखा तो हो गया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

नैनीताल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी परिसर के समीप नवजान शिशु को फेंक कर जाने से हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर कर्मियों ने साथ आए परिजनों व विवाहिता को रोक लिया। बच्चे को भी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्चे व विवाहिता का उपचार किया जा रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:28 PM (IST)
अस्पताल के बाहर स्वजनों ने नवजात को फेंका, कर्मचाारियों ने देखा तो हो गया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला
अस्पताल के बाहर स्वजनों ने नवजात को फेंका, कर्मचाारियों ने देखा तो हो गया बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

संवाद सहयोगी, गरमपानी : नैनीताल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी परिसर के समीप नवजान शिशु को फेंक कर जाने से हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर कर्मियों ने साथ आए परिजनों व विवाहिता को रोक लिया। बच्चे को भी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्चे व विवाहिता का उपचार किया जा रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्वजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रसूता अविवाहित है। इसी कारण स्वजन नवजात को फेंककर भागने की फिराक में थे।

कोसी घाटी क्षेत्र में रविवार देर शाम सनसनीखेज घटना सामने आई है। समीपवर्ती गांव की एक अविवाहिता गर्भवती अस्पताल पहुंची तभी उसे अचानक दर्द उठा वह अस्पताल के समीप पहुंची थी कि प्रसव हो गया। उसके साथ आई अविवाहिता की मां व उसकी ताई ने वहां से निकलने का प्रयास किया। अविवाहिता नवजात बच्चे को अस्पताल परिसर के किनारे ही फेंक कर जाने लगी कि तभी अस्पताल में तैनात एएनएम के पति पूरन बिष्ट की नजर बच्चे पर पड़ गई। हो हल्ला मचाया। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों को भी सूचना दी गई। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को अस्पताल में ही रोक लिया। बच्चे का उपचार किया जा रहा है फिलहाल बच्चा स्वस्थ है। अविवाहिता का उपचार भी किया जा रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा यदि परिजनों ने आनाकानी की तो फिर मुकदमा दर्ज किया जाऐगा।

chat bot
आपका साथी