ई-सीबीएसई पर पढ़ें पहली से बारहवीं तक की किताबें, डाउनलोड और सेव का भी विकल्प

यदि आपको सीबीएसई की किसी कक्षा की किताब नहीं मिल पा रही हो या बुक स्टोर पर किसी विषय की किताब न हो तो आपकी ये परेशानी ई-सीबीएसई पोर्टल से दूर हो जाएगी। पोर्टल में पहली से बारहवीं तक की किताबें इलेक्ट्रानिक फार्मेट में उपलब्ध हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:41 AM (IST)
ई-सीबीएसई पर पढ़ें पहली से बारहवीं तक की किताबें, डाउनलोड और सेव का भी विकल्प
ई-सीबीएसई के पोर्टल पर कि‍ताबें उपलब्‍ध हैं।

हल्द्वानी, हल्‍द्वानी : कोरोनाकाल में यदि आपको सीबीएसई की किसी कक्षा की किताब नहीं मिल पा रही हो या बुक स्टोर पर किसी विषय की किताब न हो तो आपकी ये परेशानी ई-सीबीएसई पोर्टल से दूर हो जाएगी। पोर्टल में सीबीएसई द्वारा पहली से बारहवीं कक्षा तक की सभी विषयों की किताबें इलेक्ट्रानिक फार्मेट में उपलब्ध कराई हैं। जहां बच्चे इन किताबों को निश्शुल्क पढ़ सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

किताबों का इलेक्ट्रानिक फार्मेट पढऩे के लिए सबसे पहले आपको सीबीएसई की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां थोड़ा नीचे स्क्राल करने के बाद आपको ई-सीबीएसई का आप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करते ही ई-सीबीएसई की वेलकम स्क्रीन खुलेगी जिसमें नीचे की तरफ 'क्लिक हेयर टू कंटिन्यूÓ का टैब दिखाई देगा। इस टैब में क्लिक करने के बाद 'क्लिक  हेयर टू व्यू' का टैब दिखाई देगा। इस टैब को क्लिक करते ही पांच अलग-अलग कक्षाओं और एक टैब अदर्स का खुलेगा। यहां से किसी भी कक्षा की कोई भी किताब पढ़ी जा सकेगी।

डाउनलोड, शेयर की भी सुविधा

ई-सीबीएसई पोर्टल पर केवल किताबें पढ़ी ही नहीं जा सकेंगी बल्कि उन्हें डाउनलोड या सेव भी किया जा सकेगा। इसके अलावा शेयर का आप्शन भी मिलेगा।

ये किताबें पढ़ी जा सकेंगी

कक्षा एक से पांच - अल्टरनेटिव टू होमवर्क (हिंदी-अंग्रेजी), एनवायरमेंटल एजुकेशन

कक्षा छह से आठ - डिजास्टर मैनेजमेंट (हिंदी-अंग्रेजी), एनवायरमेंटल एजुकेशन, को-स्कालैस्टिक एक्टिविटीज, लर्निंग बाइ डूइंग (हिंदी-अंग्रेजी), लाइफ स्किल्स - टीचर्स मैनुअल 

कक्षा नौ और दस - अरबिक, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजास्टर मैनेजमेंट (हिंदी-अंग्रेजी), फारमेटिव असेसमेंट, वर्कबुक-कम्युनिकेटिव, इंफारमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी, लिट्रेचर रीडर-कम्युनिकेटिव, मेन कोर्स-कम्युनिकेटिव, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, टीचर बुक

कक्षा 11 - ए टेक्स्ट बुक आफ फिलोसाफी, एनिमल न्यूट्रीशन एंड रिप्रोडक्शन, ब्यूटी एंड हेयर, बीवरेज सर्विस प्रेक्टिकल मैनुअल, बीवरेज सर्विस टेक्स्ट बुक, बायोटेक बुक, बेकरी आदि‍ 

कक्षा 12 - इंजीनियरिंग ग्राफिक, इंग्लिश इलेक्टिव, इंटरप्रिन्योरशिप, फैशन स्टडीज, लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस आदि‍

अन्य - वेल्यू एजुकेशन मैनुअल (हिंदी-अंग्रेजी), वर्क एजुकेशन इन स्कूल, कंपेंडियम आफ टूल्स

chat bot
आपका साथी