Nainital Coronavirus News Update : सुशीला तिवारी अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट अब तक तैयार नहीं, जिले में रिकॉर्ड बढ़ रहे संक्रमित

Nainital Coronavirus News Update जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या निरंतर बढ़ती जा रही है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था लचर बनी हुई। कुमाऊं के सबसे बड़े चिकित्‍सा सुविधा वाले सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्‍सीजन प्‍लांट का काम अब तक नहीं पूरा हो सका है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:27 AM (IST)
Nainital Coronavirus News Update : सुशीला तिवारी अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट अब तक तैयार नहीं, जिले में रिकॉर्ड बढ़ रहे संक्रमित
Nainital Coronavirus News Update : सुशीला तिवारी अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांट अब तक तैयार नहीं

हल्द्वानी, जागरण संवाददात : Nainital Coronavirus News Update : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या निरंतर बढ़ती जा रही है। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था लचर बनी हुई। कुमाऊं के सबसे बड़े चिकित्‍सा सुविधा वाले सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्‍सीजन प्‍लांट का काम अब तक नहीं पूरा हो सका है। हालांकि छह सौ बेडों तक ऑक्‍सीजन प्‍वाइंट पहुंचा दिए गए हैं और दावा कि जा रहा है कि माह के अंत तक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल ऑक्‍सीजन सिलेंडर खरीदकर गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके लिए प्रति सिलेंडर दो सौ रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। इस समय प्रतिदिन तकरीबन 450 ऑक्‍सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है और स्‍टाक में 530 सिलेंडर रखे गए हैं। प्राचार्य सीपी भौंसोड़ा का कहना है कि काम तेजी से चल रहा है और माह अंत तक पाइप से आॉक्‍सीजन की सप्‍लाई शुरू हो जाएगी। 

इस वर्ष पहली बार सर्वाधिक 217 संक्रमित मिले 

कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंचने लगा है। नए संक्रमित होने के साथ ही भर्ती होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कई महीनों बाद जिले में एक ही दिन में 217 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना संक्रमित 112 मरीज भर्ती हो चुके हैं। प्रतिदिन 10 से 15 मरीज भर्ती हो रहे हैं। इसमें से 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले 12 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मंगलवार को ही हल्द्वानी निवासी 57 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। वह कोरोना संक्रमित होने के साथ ही मधुमेह से ग्रस्त थी। शहर के ही एक और 90 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। उन्हें पुरानी टीबी भी थी। कोरोना ग्रस्त भी हो गई थी। इधर, हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक ही दिन में 217 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके लिए 1126 लोगों की कोरोना जांच हुई थी। एसटीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की तीन पीजी डाक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

छह मोहल्ले माइक्रो कंटेनमेंट, पांच हटे 

प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि नवाबी रोड स्थित आनंदपुरी फेज टू, पुलिस चौकी आरटीओ कार्यालय के पीछे, पांडे निवास तल्ला गोरखपुर, आदेश कॉलोनी, हिम्मतपुर मल्ला, गौजाजाली बिचली व राममजी विहार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इसे मंगलवार को समाप्त कर दिया गया है। वहीं चंदन विहार लालडांठ, गणेश विहार फेज टू, ब्रदीपुरा, हरिपुर सूखा, हाईडिल गेट कैनाल रोड, देव विहार मल्ली विहार को माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया गया है। लोग कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर 05946-250044, 250077, 253850, 281234 कोई परेशानी में कॉल कर सकते हैं। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी