रामनगर तहसील की दीवारें लोगों को दे रही हैं स्‍वच्‍छता का संदेश

रामनगर तहसील की दीवारों पर इन दिनों बालिकाएं जागरूकता का संदेश देते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन चित्र उकेर रहे हैं। हर कोई उनके चित्रों की सराहना कर रहे हैं। रंग बिरंगी पेटिंग से जहां खाली पड़ी दीवारें आकर्षित लगने लगी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 09:48 AM (IST)
रामनगर तहसील की दीवारें लोगों को दे रही हैं स्‍वच्‍छता का संदेश
रामनगर तहसील की दीवारें लोगों को दे रही हैं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

रामनगर, जागरण संवाददाता : रामनगर तहसील की दीवारों पर इन दिनों बालिकाएं जागरूकता का संदेश देते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन चित्र उकेर रहे हैं। हर कोई उनके चित्रों की सराहना कर रहे हैं। रंग बिरंगी पेटिंग से जहां खाली पड़ी दीवारें आकर्षित लगने लगी है। वहीं लोगों को पेटिंग के जरिए स्वच्छता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है।

दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मिशन अभियान के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खाली दीवारों पर वॉल पेटिंग कराई जा रही है। पीरूमदारा, बैलपड़ाव, नगर क्षेत्र के विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा गु्रप बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण व पोषण अभियान विषय पर तहसील गेट के बाहर वॉल पेटिंग बनाई जा रही है। बालिकाओं द्वारा बनाई जा रही पेटिंग को तहसील आने वाले भी देखकर फोटो खींच रहे हैं।

बाल विकास विभाग की सीडीपीओ शिल्पा जोशी व सुपरवाइजर मीरा बोरा ने बताया कि पांच गु्रप में शामिल बालिकाओं द्वारा पेटिंग बनाई जा रही है। महिलाओं को पोषण अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। निर्णायकों द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पेटिंग का चयन किया जाएगा। आठ मार्च को महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी