काठगोदाम में आज से शुरू होगी रामलीला की रिहर्सल, पहली नवरात्र से होगा मंचन

कोरोना के मामलों में कमी कफ्र्यू में छूट के बाद अब सामाजिक व धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होने लगी है। गणेशोत्सव के बाद अब रामलीला मंचन की तैयारियों शुरू होने लगी हैं। काठगोदाम रामलीला कमेटी शुक्रवार से रामलीला की तालीम (रिहर्सल) शुरू करने जा रही।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:09 AM (IST)
काठगोदाम में आज से शुरू होगी रामलीला की रिहर्सल, पहली नवरात्र से होगा मंचन
काठगोदाम में आज से शुरू होगी रामलीला की रिहर्सल, पहली नवरात्र से होगा मंचन

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना के मामलों में कमी, कफ्र्यू में छूट के बाद अब सामाजिक व धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होने लगी है। गणेशोत्सव के बाद अब रामलीला मंचन की तैयारियों शुरू होने लगी हैं। काठगोदाम रामलीला कमेटी शुक्रवार से रामलीला की तालीम (रिहर्सल) शुरू करने जा रही। अक्टूबर में पहली नवरात्र से रामलीला मंचन की शुरुआत होगी।

कोरोना के कारण पिछले साल अधिकांश रामलीला कमेटियों ने रामलीला का मंचन नहीं किया। कुछ जगहों पर परंपरा निर्वहन के लिए सीमित कलाकारों में रामलीला मंचन कराकर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई थी। अब आयोजनों का दौर लौटने की संभावना है। गुरुवार को नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम में हुई बैठक में रामलीला की तैयारियों पर मंथन किया गया। कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए रामलीला कराने का निर्णय लिया गया। नव निवार्चित अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने कहा कि कमेटी से लंबे समय से जुड़े रहे लोगों को अहम दायित्व दिए जाएंगे। बैठक में योगेंद्र बिष्ट, राजेश कोहली, विजय सिंह, सचिन राणा, अजय जोशी, टिंकू, विनीत बिष्ट, सुंदर मौजूद रहे।

काठगोदाम की नई कार्यकारिणी गठित

काठगोदाम रामलीला कमेटी का नया अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल बनाए गए हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, राजेश कोहली को महासचिव, दीपक भंडारी, मनीष गोनी को महामंत्री, प्रतीक बिष्ट, राजा राणा, किशन अनेरिया को उपाध्यक्ष, दीपक तिवारी, हिमांशु शाही को कोषाध्यक्ष बनाया है। पान सिंह बिष्ट मेला प्रभारी होंगे। मोहन बिष्ट, महेश राणा, भुवन तिवारी, कुंदन बिष्ट, संतोष राणा, जगत सिंह, कमल कुंवर संरक्षक व संचालक होंगे।

रामलीला मैदान में रविवार को होगी ध्वज स्थापना

शहर की सबसे प्राचीन रामलीला के लिए 19 सितंबर को रामलीला मैदान में ध्वज स्थापना होगी। सिटी मजिस्ट्रेट व रामलीला कमेटी की रिसीवर ऋचा सिंह ने गुरुवार शाम तैयारियों को लेकर संचालन समिति के साथ बैठक की। तय हुआ कि पुरानी संचालन समिति ही रामलीला कराएगी। व्यास गोपाल दत्त शास्त्री ने 19 सितंबर को सुबह नौ बजे के शुभ मुहूर्त में ध्वज स्थापना की बात कही। कोविड गाइडलाइन के तहत रामलीला का मंचन होगा। नवरात्र शुरू होने से तीन दिन पहले रामलीला शुरू हो जाएगी। बैठक में प्रेम गुप्ता, एनबी गुणवंत, वेद प्रकाश अग्रवाल, विवेक कश्यप, तनुज गुप्ता, अतुल अग्रवाल, प्रदीप जनौटी, मंजू वाष्र्णेय, अमित जोशी, बसंत अग्रवाल, भवानी शंकर, विनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी