Uttrakhand Board Result 2021: ऊधम सिंह नगर में रमेश 94.4 फीसद अंकों के साथ किया टॉप

Uttrakhand Board Result 2021 बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर के आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कालेज के 12वीं के छात्र रमेश कुमार ने अपनी मेधा काे लोहा मनवाया। 94.04 फीसद अंकों के साथ न सिर्फ जिले में टाप किया है बल्कि प्रदेश में चौथे स्थान पर काबिज हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:58 PM (IST)
Uttrakhand Board Result 2021: ऊधम सिंह नगर में रमेश 94.4 फीसद अंकों के साथ किया टॉप
हाइस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र नितिन गंगवार ने 95.2 फीसद अंक लाकर टॉप किया है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : उत्तराखंड इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में रुद्रपुर के आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कालेज के 12वीं के छात्र रमेश कुमार ने अपनी मेधा काे लोहा मनवाया। 94.04 फीसद अंकों के साथ न सिर्फ जिले में टाप किया है बल्कि प्रदेश में चौथे स्थान पर काबिज हैं। रमेश में हाइस्कूल की परीक्षा में भी टाप किया था। वहीं हाइस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र नितिन गंगवार ने 95.2 फीसद अंक लाकर टॉप किया है।

ऊधम सिंह नगर में बार्ड परीक्षा वर्ष, 2021-22 के लिए कुल 42 हजार 954 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें इंटरमीडिएट के 17 हजार 997 एवं हाइस्कूल के 24957 विद्यार्थी शामिल हैं। इंटर में 8492 छात्राएं एवं 9505 छात्र हाइस्कूल में 12886 छात्राएं एवं 12077 छात्र थे। शनिवार को उत्तराखंड बोर्ड ने पूर्वाह्न 11:15 पर परिणाम की घोषणा की। इस बार जिले में 12वीं का रिजल्ट 99.36 एवं हाइस्कूल का 98.86 फीसद रहा। जबकि पिछले वर्ष हाईस्कूल का 72.39 व इटर में 75.10 फीसद छात्र उत्तीर्र्ण हुए थे।

इस बार जिला मुख्यालय के टॉपर्स में सरस्वती विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र विनोद पालियाल ने 92.6 फीसद अंक अर्जित किए। विनोद का लक्ष्स सिविल सर्विस में जाकर पब्लिक की सेवा करना है। पहाड़ में शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह यहां शांति विहार कालोनी में अपने चाचा के यहां रहकर पढ़ाई करते हैं। हाईस्कूल में दूसरे पोजिशन पर सरस्वती शिशु बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा स्मिता शुक्ला ने 94 फीसद अंक लाकर स्कूल टाप किया है। जबकि सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रा विनय गंगवार व आशीष जोशी 93 फीसद अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। छात्रों ने कहा कि परीक्षा बिना दिए परिणाम घोषित हुआ है अधिक खुशी नहीं हुई। इससे कम अंक प्राप्त होते और मेहनत के बाद मिलते तो शायद अधिक खुशी होती।

chat bot
आपका साथी