अयोध्या में शिलान्यास, हल्द्वानी में बांटी मिठाई व खीर, रोशनी से जगमग हुए घर और मंदिर

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास से हर तरफ आनंद और उल्लास का माहौल है। हल्द्वानी में श्रीराम भक्तों ने प्रसाद बांटा। शंख-घंटे बजाकर खुशी मनाई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:49 PM (IST)
अयोध्या में शिलान्यास, हल्द्वानी में बांटी मिठाई व खीर, रोशनी से जगमग हुए घर और मंदिर
अयोध्या में शिलान्यास, हल्द्वानी में बांटी मिठाई व खीर, रोशनी से जगमग हुए घर और मंदिर

हल्द्वानी, जेएनएन : अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिलान्यास से हर तरफ आनंद और उल्लास का माहौल है। हल्द्वानी में श्रीराम भक्तों ने प्रसाद बांटा। शंख-घंटे बजाकर खुशी मनाई। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व व्यापारी संगठनों ने अपने-अपने तरीके से उत्सव मनाया। हरि शरणम जन संस्था की ओर से 250 राम भक्तों ने नगर में साठ से अधिक स्थानों पर बेसन के 30 हजार लड्डू बांटे। संस्था प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाईजी ने नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने कालूसिद्ध मंदिर चैक पर घंटे बजाए। सायंकाल रामलीला मैदान में भव्य दीपमाला के साथ आतिशबाजी हुई। विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत सैकड़ों गणमान्य यादगार लम्हे के गवाह बने।

प्राचीन श्रीराम मंदिर में भगवान का दूध से अभिषेक किया जाएगा। देशी घी से 501 दीए जलाए। शहर के कई इलाकों को केसरिया रंग के गुब्बारों से सजाया गया। शहर में प्रमुख जगहों, प्रतिष्ठानों पर जय श्रीराम लिखे विजय पताका लगाए गए हैं। श्री महादेव गिरि संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 251 छात्र, संस्कृत विद्वानों ने डाॅ. नवीन जोशी के निर्देशन में पुरुष सूक्त व श्रीसूक्त का पाठ किया। रामपुर रोड से लगी सिद्धार्थ सिटी में नमन कृष्ण महाराज के आवास पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री चारधाम मंदिर गुजरौड़ा में अध्यक्ष नीरज तिवारी, प्रधान पुजारी चंद्रशेखर जोशी की उपस्थिति में सुंदरकांड का पाठ किया गया। कोरोना काल में जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचा रही टीम थाल सेवा ने खाने के साथ फ्रूट जूस वितरित किया।

बालाजी मंदिर रूपनगर में 501 दीपक जलाए। मंदिर व्यवस्थापक पूरन चंद पाठक ने प्रसाद बांटा। यहां अपूर्व जोशी, अतुल गुप्ता, खीमानंद बृजवासी, रोमी अरोरा, दीप तिवारी आदि मौजूद रहे। सदर बाजार के व्यापारियों ने शंख बजाकर मिठाई बांटी। प्राचीन शिव मंदिर कमेटी मंगलपड़ाव की ओर से हरिमोहन अरोरा, रूपेंद्र नागर की ओर से मिठाई बांटी गई। बरेली रोड शिव मंदिर में खीर वितरित की गई। पहाड़पानी में गंगानाथ रामलीला कमेटी की ओर से मिष्ठान बांटा गया। मंदिर को घी के दीयो से रोशन किया। यहां कमेटी अध्यक्ष गणेश वर्मा, पीतांबर मेलकानी, देवेंद्र मेलकानी, हेम जोशी, दीपक मेलकानी, मोहन राम, खजान मेलकानी, नवीन मेलकानी मौजूद रहे।

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद कोठारी बंधुओं व अन्य को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। यहां योगेंद्र साहू, लोकेश साहू, चिरौंजी लाल, हेमंत साहू आदि मौजूद रहे। पूर्वांचली समाज ने रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल पर 501 दीपक जलाए। यहां छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णा साह, महामंत्री मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश भगत, वीरू पंडित, ओम प्रकाश, जय प्रकाश, कपिल भगत, शंकर भगत, बिंदेश्वरी सिंह आदि उपस्थित रहे। हल्द्वानी क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने लीला कांडपाल के नेतृत्व में लड्डू बांटे।

खुशी: दो हजार झंडे बांटे

जनरल स्टोर चलाने वाले व्यवसायी विनोद जायसवाल ने राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में दो हजार झंडे बांटे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने दस हजार झंडे बेचे। केसरिया रंग के झंडों पर जय श्रीराम लिखा था। लोगों ने झंडों को घरों व प्रतिष्ठानों में लगाया। टीम में दीप लोहनी, दिलीप भारद्वाज, राजेश साहू, रिशु गुप्ता शामिल रहे।

रोटरी क्लब ने की फाॅगिंग

राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में रोटरी क्लब हल्द्वानी ने श्री कृष्णा कुंज कालोनी में फाॅगिंग की। क्लब सचिव विनोद गड़कोटी ने बताया कि आजकल अलग-अलग जगह जाकर फाॅगिंग की जा रही है। क्लब अध्यक्ष रमेश शर्मा, अशोक मित्तल, मुदित बंसल सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी