उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थपलियाल फिर बने असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल

उत्तराखंड हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल को फिर से हाईकोर्ट में भारत सरकार का असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल नियुक्त किया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 07:58 AM (IST)
उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थपलियाल फिर बने असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल
उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थपलियाल फिर बने असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल

नैनीताल, जेएनएन : उत्तराखंड हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल को फिर से हाईकोर्ट में भारत सरकार का असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल नियुक्त किया गया है। वह नैनीताल हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के मुकदमों की पैरवी करेंगे। थपलियाल का कार्यकाल हाल ही में पूरा हो गया था। जिसे भारत सरकार द्वारा 17 जुलाई से तीन साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।

सीनियर काउंसिल थपलियाल हाई कोर्ट में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता के पद पर रहे और भारत सरकार स्थाई अधिवक्ता भी रह चुके हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद गुरुवार को विधि एवं न्याय मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एसआर मिश्रा की ओर से उनकी नियुक्ति संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी थपलियाल ने 1989 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। राज्य बनने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट आ गए। उनके फिर से असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल बनने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पदाधिकारी, वरिष्ठ व जूनियर अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 

हाईकोर्ट ने सरकार को पुजारियों व पुरोहितों को आर्थिक मदद करने के दिए निर्देश 

chat bot
आपका साथी