Nainital Weather Update : कुमाऊं के पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

मौसम के इस मिजाज से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। मंगलवार को गढ़वाल के तीन और कुमाऊं के दो जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:12 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:12 AM (IST)
Nainital Weather Update : कुमाऊं के पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
मंगलवार को कुमाऊं के दो जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : फरवरी माह में ठंड कम हुई है। सुबह और शाम को पहले के मुकाबले बेहद कम ठंड का अहसास हो रहा है। कभी-कभी उमस भी हो रही है। मौसम के इस मिजाज से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। मगर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान ने फिलहाल इन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है। मंगलवार को गढ़वाल के तीन और कुमाऊं के दो जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी में 2.5 एमएम से 15.5 एमएम बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में ओलावृष्टि का यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान में राज्य के पांच जिलों में मंगलवार को मौसम में बदलाव की बात कही गई है। गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और कुमाऊं के नैनीताल व बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
इन जिलों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम 2.5 मिलीमीटर से लेकर अधिकतम 15.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की बात कही गई है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी