पाच हजार मीटर दौड़ में राहुल अव्वल

खेल महाकुंभ के तहत विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। जिसमें 21 वर्ष बालक व बालिका वर्ग की 5000 व 000 मीटर दौड़ वॉलीबाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। सबसे पहले बालक वर्ग में 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें राहुल पाडे प्रथम चंद्रप्रकाश सिंह द्वितीय हिमाशु सुयाल तृतीय स्थान पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 04:30 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:14 AM (IST)
पाच हजार मीटर दौड़ में राहुल अव्वल
पाच हजार मीटर दौड़ में राहुल अव्वल

संस, भवाली : खेल महाकुंभ के तहत विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। जिसमें 21 वर्ष बालक व बालिका वर्ग की 5000 व 3000 मीटर दौड़, वॉलीबाल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। सबसे पहले बालक वर्ग में 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें राहुल पाडे प्रथम, चंद्रप्रकाश सिंह द्वितीय, हिमाशु सुयाल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 3000 मीटर दौड़ में नीलम लोधियाल प्रथम व आशा बिष्ट द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग कबड्डी में न्याय पंचायत सतबुंगा की टीम प्रथम, प्यूड़ा की टीम द्वितीय व गड़गाव की टीम तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबाल में रामगढ की टीम प्रथम, नथुआखान द्वितीय व देवडार की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि में ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रदीप ढैला, कनिष्ठ उप प्रमुख घनानन्द रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने प्रथम विजेता को 300, द्वितीय को 200 व तृतीय 150 रुपये की नकद धनराशि, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, रोहित दुम्का, सुरेंद्र सिंह अधिकारी, अमित कांडपाल, नंदी कश्मीरा, रेनू बोरा, महेंद्र लाल, मदन लाल, रजनी बिष्ट आदि थे।

--------

मझेड़ा की अनीता ने जीती सौ मीटर रेस

संस, भीमताल : विकासखंड धारी के आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराड़ में खेल महाकुंभ के तहत अंडर-21 बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला पंचायत सदस्य सागर पांडे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान 100 मीटर दौड़ में मझेड़ा की अनीता बिष्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर दौड़ में मझेड़ा की ही अनीता बिष्ट, 800 मीटर दौड़ में चौखुटा की तुलसी बिष्ट, 1500 मीटर दौड़ में सुंदरखाल की तुलसी बिष्ट, 3000 मीटर दौड़ में चौखुटा की तुलसी देवी, लंबी कूद में पोखराड़ की चित्रा बिष्ट, ऊंची कूद में चौखुटा की चित्रा बिष्ट, गोला फेंक में पोखराड़ की निर्मला बिष्ट, चक्का फेंक में चौखुटा की निर्मला बिष्ट, भाला फेंक में शिलंग की तनुजा बिष्ट और कबड्डी में डीएसबी इंटर कॉलेज टांडी पोखराड़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी