झोपड़पट्टी की बेटियों को हौसले की उड़ान दे रहीं पुष्पा, निश्शुल्क शिक्षा व प्रशिक्षण देकर बनाया हुनरमंद

बरेली रोड तीनपानी निवासी पुष्पा कांडपाल गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने में लगी हुई हैं। बेटियां सिलाई कढ़ाई के साथ मोमबत्ती व जूट बैग निर्माण का हुनर सीख रहीं। कुछ बेटियां ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ले रही हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:00 PM (IST)
झोपड़पट्टी की बेटियों को हौसले की उड़ान दे रहीं पुष्पा, निश्शुल्क शिक्षा व प्रशिक्षण देकर बनाया हुनरमंद
तीन साल पहले 67 बच्चों से प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया।

गणेश पांडे, हल्द्वानी : देवी आराधना का पर्व नवरात्र चल रहे हैं। नवरात्र में कन्या पूजन की परंपरा है। बरेली रोड तीनपानी निवासी पुष्पा कांडपाल गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने में लगी हुई हैं। बेटियां सिलाई, कढ़ाई के साथ मोमबत्ती व जूट बैग निर्माण का हुनर सीख रहीं। कुछ बेटियां ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ले रही हैं।

महिलाओं व बेटियों के स्वावलंबन की दिशा में काम कर रहीं पुष्पा कांडपाल श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था संचालित कर रही हैं। तीन साल पहले 67 बच्चों से प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। सैकड़ों प्रवासी परिवार गौला नदी में खनन कार्य करते हैं। कुछ परिवार बटाइदारी कार्य में लगे हैं। ऐसे परिवारों के बच्चे आमतौर पर पढ़ाई से दूर रहते हैं। ऐसे बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए पढ़ाई के साथ उन्हें प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया। संस्था से जुड़ी मंजू पांडे, प्रियंका सिन्हा, मधु श्रीवास्तव भी इस मुहिम से जुड़ी हुई हैं।

नौ बेटियों को लिया गोद

पुष्पा ने गरीब परिवारों की नौ बेटियों को गोद लिया है। बेटियों को सिलाई-कढ़ाई, मोमबत्ती, जूट बैग निर्माण, ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रही हैं। पुष्पा ने कन्याओं के सामूहिक विवाह का संकल्प लिया है। विवाह के समय कन्याओं को सिलाई मशीन भेंट की जाएगी, ताकि विवाह के बाद ससुराल जाने पर बेटियां खुद का रोजगार शुरू कर परिवार को सशक्त बना सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियां सामग्री तैयार करने लगी हैं। इनके तैयार उत्पादों को संस्था विभिन्न मेलों में लगने वाले स्टॉल पर बिक्री करती है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी