26 फरवरी से टनकपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस

125 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो लिंक के माध्यम से सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सांसद अनिल बलूनी सांसद अजट टम्टा व अजय भट्ट के सा विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:18 AM (IST)
26 फरवरी से टनकपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी पूर्णागिरि एक्सप्रेस
गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने तैयारियों का जायजा लेेने के लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

संवाद सहयोगी, टनकपुर (चम्पावत) : आज से टनकपुर-दिल्ली ट्रेक पर एक्सप्रेस ट्रेन दौडऩी शुरू हो जाएगी। ट्रेन का शुभारंभ दोपहर एक बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। 1:25 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो लिंक के माध्यम से सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर  राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद अजट टम्टा व अजय भट्ट के साथ क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे।

टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस नाम से चलने वाली यह ट्रेन टनकपुर, बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए रात में 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। टनकपुर स्टेशन इंचार्ज डीएस दरियाल ने बताया कि शनिवार से ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन से नियमित सुबह 11: 25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। जो रात 9: 35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने तैयारियों का जायजा लेेने के लिए टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुख सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, रिपेयरिंग रूम, प्रतीक्षालय, सहायक स्टेशन मास्टर कार्यालय व रेलवे सुरक्षा बल चौकी का भी निरीक्षण किया। इधर दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताते हुए रेलमंत्री व भारत सरकार का आभार जताया है। ट्रेन शुरू होने के बाद मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी