हेड मास्टरों के पदोन्नति की सूची जारी, 18 पुरुष व छह महिला शिक्षक बने प्रधानाध्यापक

प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी की पदोन्नति सूची निदेशालय से जारी कर दी गई है। ऊधमङ्क्षसह नगर के विभिन्न इंटर कालेजों में तैनात 18 पुरुष एवं छह महिला अध्यापकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:20 PM (IST)
हेड मास्टरों के पदोन्नति की सूची जारी, 18 पुरुष व छह महिला शिक्षक बने प्रधानाध्यापक
खत्‍म हुआ प्रधानाध्यापक बनने का इंतजार। जागरण

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : प्रधानाध्यापक बनने के इंतजार में बैठे प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी की पदोन्नति सूची निदेशालय से जारी कर दी गई है। ऊधमङ्क्षसह नगर के विभिन्न इंटर कालेजों में तैनात 18 पुरुष एवं छह महिला अध्यापकों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति दी गई है।

निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड की ओर से 23 जुलाई को प्रवक्ता एवं एलटी संवर्ग की पदोन्नति सूची जारी की गई। इसमें नवोदय विद्यालय में तैनात अजय कुमार को मझोला उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरजीत ङ्क्षसह बढिय़ोंवाला जीआइसी से रामनगर वन उच्च माध्यमिक विद्यालय, इदरीश बैग को हरिपुर हरसान से मकड़ाऊ अल्मोड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय, रजनीश कुमार को रायपुर से बिलौना बागेश्वर, आशुतोष त्रिपाठी को दिनेशपुर से दाडि़मी अल्मोड़ा, सुभाषचंद्र को बेरिया दौलत से मल्लीसेठी नैनीताल, मनोरंजन कुमार फौजी मटकोटा को करालपलड़ी बागेश्वर, धूम बहादुर ङ्क्षसह हरिपुर हरसान को सतबूंगा नैनीताल, शिवशंकर पांडेय जीआइसी गदरपुर को सरकड़ा, नारायण ङ्क्षसह गजरौला को महेशपुरा, गौरेंद्र मधुकर बागवाला को डूंगराबोरा चंपावत, माधवेंद्र कुमार को खटीमा से छीनीगोठ चंपावत, राकेश चंद्र को दिनेशपुर से धौलपुर ऊधम ङ्क्षसह नगर, सालिकराम श्रीपुर बिछुआ से सिसैया, हरपाल ङ्क्षसह सकैनिया से मझोला, राजाराम यादव बिचवा से दुदली, रामबाबू शुक्ला मुहम्मदपुर से शिवनाथपुर नई बस्ती नैनीताल, सवदानंद प्रसाद सकैनिया से मिस्सरवाला जसपुर, सैयद अली थारु इंटर कालेज खटीमा से बिगड़ाबाग यूएसनगर, भोलाराम बाजपुर को संतना खटीमा, दिनेश कुमार को संतना से नगला तराई खटीमा, नृपेंद्र कुमार को गदरपुर से विडोरी सितारगंज, मुहम्मद रफीक बढिय़ोवाला को जुनायल बागेश्वर, आनंद ङ्क्षसह कुंडा को इडाचौधार, द्वाराहाट अल्मोड़ा, फरहाना भौसीन को पंतनगर से दभौरा मुस्तकम, सुभा रावत फाजलपुर महरौला से बिचखाली नैनीताल, मनीष अग्रवाल को किच्छा से राजपुर जसपुर, सुधा चौहान को पंतनगर से कासपुर, पुष्पा रानी को सुल्तानपुर से बाबरखेड़ा, तुलसी को दिनेशपुर राजकीय कन्या इंटर कालेज से राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति हुई है।

chat bot
आपका साथी