बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी

जनपद से लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:01 PM (IST)
बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी
बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी

संवाद सहयोगी, भीमताल : जनपद से लंबे समय से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। उनकी पदोन्नति की सूची अति शीघ्र जारी कर दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नैनीताल गोपाल स्वरूप भारद्वाज ने यह आश्वासन राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल के शिष्ट मंडल को दिया है। ऐसे में लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे शिक्षकों में उम्मीद जगी है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मंडल पदोन्नति एवं शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए मिला। वार्ता में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पदोन्नति सूची जारी करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिसके लिए उनके द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व में 31 अगस्त 2018 की समय सीमा निर्धारित करते हुए विकास खंडों से वरिष्ठता सूची प्रत्यावेदन मांगे गए हैं। ब्लॉकों के द्वारा अभी तक सूची व प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराये गए हैं। उनके लिए एक सप्ताह के भीतर वरिष्ठता सूची और प्रत्यावेदन मांग ली जाएगी। शिष्टमंडल ने जनपद में गंभीर रोगों से ग्रस्त शिक्षकों को सुगम स्थल पर समायोजन करने, शिक्षकों के स्थायीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान करने, शिक्षकों की विभागीय कटौती को उनके खातों में जमा करने, सेवा पंजिका एवं जीपीएफ पासबुक को पूर्ण करने अवशेष देयकों का तत्काल भुगतान करने समेत कई समस्याओं के निराकरण करने की मांग उठाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, जिला कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह बिष्ट,विभागीय प्रतिनिधि विनीत जोशी, नितिन कांडपाल, अजय जोशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी